FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून ईरानी गैंग के मुख्य अपराधी मुंबई से पुलिस ने किया गिरफ्तार वृद्ध महिला से ठगी करने के बाद फरार हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोतवाली पटेलनगर देहरादून दिनाक 19-12-2020 घटना का विवरण : दिनांक 04/12/2020 को थाना पटेलनगर पर माध्यम 112 से सूचना प्राप्त हुयी कि बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी करके 02 लडके जोबाइक पर सवार थे सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुंचकर पीडिता श्रीमती विमला जसोला पत्नी स्व 0 श्री देवी प्रसाद जसोला निवासी नागेन्द्र सकलानी मार्ग बंजारावाला से बात की , उन्होने बताया कि 01 पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधड़ी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने लेकर चल गये है । मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी जिस पर नम्बर नही था , जब मै चिल्लाई तो आस पास के लोगो द्वारा भी उन्हें पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये । पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही : मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे एवं क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार को निर्देशित किया गया । जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा पुलिस अधीक्षकनगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के प्रवेक्षण में 04 टीमो का गठन किया गया थाना प्रभारी पटेलनगर एवं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बारे मे घटना स्थल आस – पास के लोगो से जानकारी कर वहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज ली गयी तो कैमरो से आरोपियो की मोटर साईकिल सहित स्पष्ठ फुटेज प्राप्त हुयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु अभियुक्त के वापस जाने वाले रुट अंतिम पडाव देवबन्द तक रुट के करीब 250 कैमरो को चैक किया गया व अभियुक्तो के वापस जाने वाले रास्ते पर जगह जगह लगे कैमरो से फुटेज ली गयी । मैन्युअली काम कर फुटेज को अन्य पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के पास भेजकर पहचान करायी गयी तो पुराने अनुभवी कर्मचारियो द्वारा फुटेज मे आये दोनो आरोपियो को ईरानी गैंग का होना बताया गया , पुष्टि करने हेतु अभियुक्तो के अन्तिम पडाब देवबन्द मे अपने मुखबिरो से जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि इसमे एक आरोपी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर है जो मुम्बई ईरानी मोहल्ले मे रहता है व दूसरा इकबाल है जो मध्य प्रदेश मे रहता है , यह दोनो शातिर अपराधी है जो भोली – भाली महिलाओ से इस प्रकार से सम्मोहित व गुमराह कर ठगी की घटना करते है व ठगी से प्राप्त गहनो को बेचकर मोटी धनराशि कमाते है । यह लोग अकसर मुम्बई रहते है , जो फ्लाईट से यात्रा कर देश के विभिन्न राज्यो मे इस प्रकार की आपराधिक घटना करते है । सूचना प्राप्त होने पर एक टीम को पास के एयरपोर्ट जौली ग्रान्ट भेजा गया , तो ज्ञात हुआ कि इसमे से एक अपराधी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर घटना के दिन मुम्बई से फ्लाईट से जौलीग्रान्ट आया है , जिसके टिकट आदि व फुटेज डिटेल प्राप्त की गयी व घटना स्थल पर प्राप्त फुटेज से मिलान किया गया तो एक ही व्यक्ति होने की पुष्टि हुयी । टीम द्वारा मैनुअली तौर पर कार्यकुशलता दिखाते हुये दोनो आरोपियो के मोबाईल नम्बर भी प्राप्त किये गये । जिनकी सीडीआर निकलवाकर अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि एक अभियुक्त जाकिर घटना के दिन मुम्बई से जौलीग्नान्ट आया व दूसरा अभियुक्त इकबाल देवबन्द से वहां आया व दोनो ने देहरादून आकर बंजारावाला मे घटना कारित कर वापस देवबन्द चले गये । जहां से अगले दिन जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर चण्डीगढ गया व वहां से फ्लाईट लेकर मुम्बई चला गया । इस प्रकार दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो को मुम्बई व अन्य सम्भावित स्थानो पर रवाना किया गया । मुम्बई भेजी गई टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ईरानी गैंग के मुख्य अपराधी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर को दिनांक 15/12/2020 को गिरफ्तार कर अभियुक्त को मुम्बई की सम्बन्धित न्यायालय से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर देहरादून लाया गया जिसने यात्रा के दौरान पूछताछ के दौरान बताया कि मै और इकबाल जो भी ज्वैलरी लाते हैं उन्हे बेचने का जिम्मेदारी इकबाल व तालिब की होती है मोटर साइकिल व फर्जी पुलिस आई कार्ड भी तालिब ही उपलब्ध कराता है । घटना के बाद मैने सारी ज्वैलरी इकवाल को दे दी थी जिसने मुझे 60,000 / – रु 0 दिये थे और मैं मुम्बई चला गया था माल और मोटर साईकिल इकबाल व तालिब के पास है अगर इकबाल व तालिब को मेरी गिरफ्तारी पता चलेगा तो वह भाग जायेगें और माल को इधर उधर कर देगें । अभियुक्तगणों के भागने व माल इधर उधर करनेकी संभावना के चलते मुम्बई से ट्राजिट रिमाण्ड लेकर आ रही पुलिस टीम को ही वांछित अभियुक्त इकबाल अली निवासी देवबन्द की तलाश हेतु गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.12.2020 को वाछित अभियुक्त इकबाल अली पुत्र इज्जत अली निवासी म 0 नं 0 1224 मोहल्ला लखबाड़ा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ 0 प्र 0 को गिरफ्तार कर जिसकी निशानदेही पर उसके जीजा तालिब के घर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व फर्जी पुलिस आईडी के अतिरिक्त मुकदमा वाला में ठगी की गयी ज्वैलरी शत प्रतिशत बरामद की गयी । तालिब पुलिस आने की खबर लगने पर पहले से ही फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार किया जायेगा । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1. जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर पुत्र फिरोज निवासी वार्ड नं 0 15 ईरानी मोहल्ला बुराड जिला साहरौल मध्य प्रदेश हाल निवासी म 0 नं 0 311 ओम श्रीजयअम्बे सोसाईटी ओसीवाडा निकट हीरापन्ना माल जोगेश्वरी मुम्बई उम्र -40 वर्ष व्यवसाय- एक्टर सिरीयल मे । 2. इकबाल अली पुत्र इज्जत अली निवासी म 0 नं 0 1224 मोहल्ला लाहस्वाड़ा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ 0 प्र 0 उम्र- 27 वर्ष व्यवसाय- चश्मे की फेरी करता है । नाम पता वांछित अभियुक्त 1. तालिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मदीना कालोनी लाहस्वाड़ा थाना देवबन्द सहारनपुर उ 0 प्र 0 अभियुक्तगणो से बरामद माल का विवरण : 1. दो सोने के कड़े , 2. एक गले की चैन , 3. दो फर्जी आईडी उत्तराखण्ड पुलिस , ( एक आईडी सलमान उर्फ जाफरी व इकबाल ) 4. एक मोटर साइकिल पल्सर बजाज बिना नम्बर अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त सलमान उर्फ जाफरी उर्फ एक्टर 1. मु 0 अ 0 सं0-92 / 2018 धारा 420/411/170/34 भादवि थाना राणाप्रताप नगर नागपुर 2. मु 0 अ 0 सं0-136 / 2018 धारा 419/420/170/34 भादवि थाना सीताबुतदी नागपुर 3. मु 0 अ 0 सं0-279 / 2018 धारा 419/420/170/34 भादवि थाना हुंडीकेश्वर नागपुर 4. मु 0 अ 0 सं0-334 / 2020 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 5. मु 0 अ 0 सं0-403 / 2020 धारा 420 / 120 बी / 170 / 467 / 468 / 471 भादवि कोतवाली पटेलनगर देहरादून अभियुक्त इकबाल 1. मु 0 अ 0 सं0-75 / 2013 धारा 392 / 411 भादवि थाना कैन्ट जनपद देहरादून 2. मु 0 अ 0 सं0-403 / 2020 धारा 420 / 120 बी / 170 / 467 / 468 / 471 भादवि कोतवाली पटेलनगर देहरादून ( विषेश प्रयास ) पुलिस टीमः 1. श्री प्रदीप कुमार राणा , प्रभारी कोतवाली पटेलनगर देहरादून 2. उ 0 नि 0 श्री प्रमोद खुगशाल कोतवाली पटेलनगर देहरादून ( विवेचका विषेश प्रयास ) 3. उ 0 नि 0 श्री नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ( विषेश प्रयास ) 4. उ 0 नि 0 श्री सुरेश कुमार सिंह कोतवाली पटेलनगर देहरादून 5. उ 0 निरी 0 श्री जगत सिह कोतवाली पटेलनगर देहरादून 6. कानि 0 203 जितेन्द्र कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ( विषेश प्रयास ) 7. कानि 0 707 चमन कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ( विषेश प्रयास ) 8. कानि 0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून 9. कानि 0 1462 आशीष राठी कोतवाली पटेलनगर देहरादून 10. कानि 0 1655 राकेश पवार कोतवाली पटेलनगर देहरादून 11 हे 0 का 0 राजकुमार थाना डोईवाला जनपद देहरादून 12 कानि 0 रविन्द्र टम्टा थाना डोईवाला जनपद देहरादून 13 कानि 0 1199 प्रमोद कुमार कोतवाली पटेलनगर 14 कानि 0 220 इकबाल मलिक कोतवाली पटेलनगर देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button