देहरादून, साईंलोक मोबाइल फोन व रुपए चुराने वाला शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के ब्यूरो चीफ नरेंद्र कुमार राठौर
देहरादून, बसंत विहार,साईलोक से मोबाईल फोन व रुपए चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार शिकायतकर्ता सहेन्द्र पाल निवासी साईलोक देहरादून द्वारा दिनांक 13/09/2020 की सुबह अपने मोबाईल फोन व पन्द्रह सौ रुपए चोरी होने के सम्बन्ध मे दी गई सूचना पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना बसंत विहार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ की गई । उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन व विश्लेषण करते हुए मुखबिर तन्त्र की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही कर प्रभावी चैकिंग के परिणामस्वरूप उक्त चोरी की घटना कारित करने वाले अमन वर्मा नि0 सीमाद्वार देहरादून को आज दिनांक 14/09/2020 को मलिक चौक सीमाद्वार रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन सहित नौ सौ रुपए बरामद कर लिये गये है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा मादक पदार्थ स्मैक/चरस पीने आदी है । अभियुक्त अमन वर्मा वर्ष 2018 में चोरी के अपराध में तथा इसके पश्चात वाहन चोरी व अवैध चाकू रखने के अपराध में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त बीबीए की पढाई कर चुका है तथा मोबाईल रिपेयरिंग का कार्य करता है। अभियुक्त जमानत पर छूट कर आया था। गिरफ्तार अभियुक्त अमन वर्मा पुत्र स्व0 उमेश कुमार निवासी 242 शास्त्रीनगर, सीमाद्वार देहरादून, उम्र 25 वर्ष बरामद माल ओप्पो कम्पनी का एक मोबाईल फोन नौ सौ रुपए नगद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 17/18 धारा 379/411 IPC थाना बसंत विहार, देहरादून । मु0अ0सं0 89/18 धारा 379/411 IPC थाना बसंत विहार, देहरादून ।
मु0अ0सं0 55/19 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना बसंत विहार, देहरादून मु0अ0सं0 98/20 धारा थाना 379/411 IPC थाना बसंत विहार, देहरादून ।