पर्यटन नगरी मसूरी में मंगलवार को 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। हैप्पी वैली स्थित तिब्बतन होम्स फाउंडेशन में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले। होम्स को पूरी तरह सील कर दिया गया है।वही नगर के विभिन्न स्थानों में 6 लोग के सैम्पल पॉजिटिव मिले। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि हैप्पी वैली स्थित तिब्बतन होम्स फाउंडेशन को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। SDM मनीष कुमार ने बताया कि THF में बीते तीन दिनों 16 छात्र पॉजिटिव मिले। आज तीन छात्र पॉजिटिव मिले। नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि नगर में अलग अलग स्थानों में 6 लोग पॉजिटिव मिले।