पुलिस ने किया महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।
कोतवाली सिटी देहरादून
—————————————-
(1) आज दिनांक 21.2.18 को चौकी धारा थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत एक अभियुक्ता रानी देवी पुत्री महेश साहनी निवासी बिंदाल बस्ती चौक मोहल्ला देहरादून के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को एनडीपीएस की अंतर्गत धारा 8/20 ndps एक्ट के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बिंदाल पुल पर आने जाने वाले लोगों को गांजा की पुड़िया बेचकर पैसे कमाते हैं तथा अपना खर्चा चलाता है ।
*अभियुक्ता का नाम :-*
रानी देवी पुत्री महेश साहनी निवासी बिंदाल बस्ती चक्कू मोहल्ला देहरादून।
*टीम का नाम :-*
1-उपनिरीक्षक कुलदीप पन्त
2-उप निरीक्षक सीमा ठाकुर
3 -महिला कांस्टेबल मीना
4-महिला कांस्टेबल माधुरी