FeaturedUttarakhand News

बीमा पॉलिसी मैच्योर करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी फर्जी आईडी पर सिम लेकर लोगों को फोन पर पैसो का झांसा देकर बनाते थे बेवकूफ

थाना बसंतविहार देहरादून।*

बीमा पालिसी मैच्योर कराने के नाम पर धोखा धडी कर लाखों रूपये हडपने वाला अभियुक्त गिरफ्तार”*

वादी श्री धन बहादुर थापा पुत्र स्व0 जीत बहादुर थापा (आर्मी से रिटायर सुबेदार मेजर) निवासी ग्राम श्यामपुर पो0 अम्बीवाला , देहरादून ने दिनांक 20/09/2016 को पुलिस को सूचना दी कि उनके मौबाइल नम्बर पर दिनांक 05/11/2015 से दिनांक 15/09/2016 के मध्य विभिन्न तिथियों में अलग- अलग नाम के व्यक्तियों ने अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन करके बताया कि उनकी बीमा पालिसी की राशि मैच्योर होने जा रही है। तथा 5,48,492/- रू वादी द्वारा उक्त लोगों के झांसे में आकर यूनियन बैंक आफ इण्डिया की नोएडा व ऊना (हि0प्र0) शाखाओं के अलग-अलग खातों में भिन्न-भिन्न तिथियों में करीब 1,84,000( एक लाख चौरासी हजार) रूपये डाल दिये गये। अभियुक्त गण बार-बार पैसे डलवाने हेतु फोन करने पर वादी द्वारा उसके साथ हुई धोखाधडी होने के सम्बन्ध में सूचना पुलिस को दी गई। तहरीर प्राप्त होने पर दिनांक 20/09/2016 को अज्ञात अभियुक्त गण के विरूध थाना बसंतविहार देहरादून पर मु0अ0सं0 107/116 धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई।
मुकदमें के सफल निस्तारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदाया के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्दशन व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर महोदया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंतविहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना से यूनियन बैंक आफ इण्डिया नोएडा के खाता संख्या 642702010002249 की जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यह खाता मौ0 हाशिम पुत्र मौ0 युनूस N-8G BANSBALI MARKET SECTOR-8 NOIDA का पाया गया। मौ0 हासिम को दिनांक 13/08/2017 को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। जिसने पूछताछ में अपने अन्य साथी अनिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी आदर्श कापरेटिव 47 सैक्टर 12 बोकारो स्टील सिटी झारखण्ड के साथ मिलकर उक्त धोखाधडी के अपराध को अंजाम देना बताया था। वांछित अभियुक्त अनिल उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था । पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी -पतारसी व अथक प्रयासों के बाद फरार अभियुक्त को D-143 फोर्थ प्लोर वेस्ट विनोद नगर, मंडावली दिल्ली पर दबिश देकर दिनांक 03/04/2018 को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि यह फर्जी आई.डी. पर सिम लेकर लोगों को फोन पर पालिसी मैच्योर कराने व ईनाम निकलने का झांसा देकर खाते में पैसा डलवाता था, अभियुक्त के खाते की डिटेल की जानकारी पर ज्ञात हुआ कि इसके द्वारा कई अन्य लोगों से भी इस प्रकार की धोखाधडी कर पैसे डलवाये गये है। अभियुक्त के ऊना ब्रान्च हिमाचल प्रदेश के खाते में भी बादी से पैसे डलवाये गये थे। जिसमें (6,00,000/- छ: लाख रूपये) है इस खाते को फ्रिज करा दिया गया है। अभियुक्त अनिल एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने साथी मौ0 हासिम के साथ एक गैंग बनाकर इस प्रकार की धौखाधडी के अपराध मे लिप्त है।
अभियुक्त द्वारा प्रभूदयाल निवासी रोहतक हरियाणा तथा नई हत्थी पश्चिम बंगाल में अन्य लोगों से इस प्रकार की ठगी की गयी है, जिसके सम्बन्ध में इनके विरूध थाना सिविल लाइन रोहतक व थाना नई हत्थी पश्चिम बंगाल में आपराधिक मामले दर्ज है। तथा वहाँ की पुलिस को भी इन लोगों की तलाश है। सम्बन्धित थानों को इस सम्बन्ध में सूचना दे दी गई है। ये लोग फर्जी आई.डी. पर सिम का इस्तेमान करते थे। तथा उपयोग के बाद सिम को तोडकर फेंक देते थे। फर्जी सिम के प्रयोग पर इनके विरूध 419 भादवि की बढोत्तरी भी की गई। अभियुक्त अनिल को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

*नाम पता अभियुक्त*
अनिल उम्र 34 वर्ष पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी आदर्श कापरेटिव 47 सैक्टर 12 बोकारो स्टील सिटी झारखण्ड, दूसरा पता D143 फोर्थ प्लोर वेस्ट विनोद नगर, मंडावली दिल्ली

*अभियुक्त अनिल का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 263/17 धारा 406/420 भादवि थाना सिविल लाइन रोहतक हरियाणा।
2-मु0अ0सं0 197/16 धारा 420/34 भादवि थाना नई हत्थी पश्चिम बंगाल।

*पुलिस टीम*
उ0नि0 श्री हरीश सिंह विवेचक थाना बसंतविहार देहरादून।
कानि0 1152 नरेन्द्र कुमार
कानि0 1310 राहुल सैनी।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह व अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button