भाऊवाला बड़ोवाला क्षेत्र में 2 चोर चोरी करके आगे पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
थाना सेलाकुई दिनांक 16-03-2020
आज दिनांक 16-03-2020 को थाना सेलाकुई पर श्री सुमित वर्मा प्रधान बड़ोंवाला ने सूचना दी कि भाऊवाला बड़ोवाला क्षेत्र से दो चोर चोरी करके भागे हैं सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल बडोवाला मे श्रीं सुमित वर्मा के परिजनों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि सुमित बर्मा अपने निजि काम से देहरादून गया था था उनकी पत्नी अपने मेडिकल शॉप में गयी थी।घर पर ताला लगा था बगल पड़ोसी ने घर पर किसी के होने की सूचना दी तो मकान मालकिन व घर के दो तीन सदस्य अपने घर की ओर जा रहे थे कि उन्हें घर के अंदर जैसे ही मकान मालकिन और उनके परिजन घर का गेट खोला तो घर के अंदर से दो व्यक्ति पीछे के रास्ते से दीवार फांद कर खेतों की ओर मोटर साईकल से भागे जिन पर पूर्व प्रधान श्री सुमित वर्मा के पड़ोसियों के द्वारा पत्थर भी फेंके गए लेकिन चोर मौके से पल्सर मोटरसाइकिल से भाग गये है घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो चोरों द्वारा घर के अंदर का सामान इधर-उधर किया होना पाया तथा मकानमालकिन से जानकारी की गयी तो मकानमालकिन ने बताया कि चोरो द्वारा पहले घर में रखा ख़ाना भी काया है और सामान इधर उधर कर आलमारी मे रखी ज्वेलरी आदि चोरी कर ली गई है घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व फील्ड युनिट द्वारा जांच पडताल की जा रही है। घटना के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा