मसूरी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी की जन्म जयंती पर किया वृक्षारोपण

मसूरी संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण अभियान एवं सफाई अभियान कर प्रकृति को उपहार दीया संत निरंकारी मिशन द्वारा 21 से 23 फरवरी तक देशभर में वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें देशभर की 3000 शाखाओं ने लगभग दो लाख पौधे लगाए और साथ ही उन पौधों को कम से कम 3 वर्ष के लिए संरक्षित करने का प्रण भी लिया यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर देशों में भी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में आयोजित किया गया उन्होंने 36 वर्ष तक इस मिशन की बागडोर संभाली और संपूर्ण मानवता को कृतज्ञ किया यह अभियान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित किया गया
पिछले वर्ष इसी दिन 1320 सरकारी अस्पतालों की सफाई की गई थी सन 2003 से बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई जिसका शुभारंभ स्वयं बाबा हरदेव सिंह जी महाराज मैं अपने कर कमलों द्वारा किया प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है
23 फरवरी, 2021को सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 67 जन्म जयंती के उपलक्ष में देश भर मे वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी की अपार कृपा से वृक्षारोपण को कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सभी संत महापुरुष ने अपने – अपने घर के आस-पास वृक्षारोपण करा ।
सन्त निरंकरी भवन मसूरी में भी सभी भक्त जनों ने अपने – अपने घरों पर वृक्षारोपण करऔर मसूरी भवन पर मसूरी सेवा दल ने वृक्षारोपण किया
जिसमें ज्ञान प्रचारक हेमराज शर्मा सेवादल अधिकारी शिक्षक सुमित कंसल सेवादल महात्मा हरपाल खत्री ,नत्थू सिंह रमेश कुमार, बाबू राम शामिल रहे।