FeaturedUttarakhand News

मासिक अपराध गोष्ठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए क्राइम रोकने के निर्देश

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड ।

मासिक अपराध गोष्ठी

आज दिनांक 07/09/18 को पुलिस लाईन देहरादून में श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयो का सैनिक सम्मेलन एंव उसके पश्चात मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारीयो/ कर्मचारीयो की समस्या सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारीयो को निर्देशत किया गया गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उनका शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान माह अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, उ0नि0 दिलबर सिंह नेगी थानाध्याक्ष प्रेमनगर, का0 सुशील कुमार (थाना क्लेमनटाउन), उ0नि0 अरविन्द कुमार, का0 शहजाद अन्सारी,का0 सचिन कुमार(थाना विकासनगर) उ0नि0 संजय मिश्रा, उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 महेश उनियाल, का0 विजय कुमार (थाना रायपुर) उ0नि0 विनोद चौहान, विनोद गुसांई, का0 संदीप नेगी (एल.आई.यू) का0 योगेश भट्ट, का0 संदीप छावड़ी, का0 कमल जोशी, शंतोष कुमार (थाना ऋषिकेश) लीडिंग फायर मैन प्रोपन नेगी, फायरमैन विपिन चौहान(फायर स्टेशन देहरादून) को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार से अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपेक्षा की गयी।
मासिक अपराध गोष्टी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त अदेशो के अनुपालन मे वर्तमान मे जनपद मे चल रहे अभियान मे विगत एक सप्ताह मे की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उनके द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र मे विगत 5 वर्ष के दौरान चिन्हित किये गये पेशेवर अपराधियो के सत्यापन करनें, वंछित/ईनामी अपराधियो कि शीघ्र गिरफ्तारी करने, एक वर्ष से अधिक समय से लंबित विवेचनाओ के निस्तारण तथा पोक्सो एक्ट व बलात्कार के अभियोगो कि विवेचना को माननीय उच्चतम न्यायलय द्वारा दिया गये निर्देशो के अनुपालन मे निर्धारित समय मे पूर्ण करने तथा विवेचना के दौरान उक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र मे सक्रिय अपराधियो कि सूची तैयार कर उनके विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने तथा वर्तमान मे जमानत पर रिहा ऐसे अपराधी जो किसी अपराधिक गतिविधि मे लिप्त हो या उनके द्वारा किसी घटना को अंजाम दिये जाने की सम्भावना हो, के विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही सभी थाना प्रभारीयो को वाहन दुर्घटनाओ के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे प्रतिदिन अलग-अलग समय पर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस महोदया द्वारा सी.सी.टी.एन.एस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक थाने द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्य़क दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी थाना प्रभारियों से थाने पर हिस्ट्रीशीटर की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनका अवलोकन किया गया। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थानो मे मौजूद पत्रावलीयो/रजिस्टरो का अवलोकन करनें, लंबित पड़ी विवेचनाओ की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
दिनांक 08/09/18 को सभी महाविद्यालयो में सम्पन्न होने वाले छात्र संघ चुनाव के सम्बध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को शंतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने तथा चुनाव मे लगने वाले पुलिस बल का आंकलन कर समय से पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी की सिफारिशो के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को घटित कर कानून व्यवस्था कि स्थिति उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वो के विरुध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठि के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात/ नगर /ग्रामीण, संयुक्त निदेशक विधि, क्षेत्राधिकारी नगर /डालनवाला / सदर/ विकासनगर /ऋषिकेश /मसूरी/यातायात/, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून तथा समस्त थाना /शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button