*रा0 इं0 कॉ0 सभावाला में बा0 विकास विभाग विकास नगर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कैरियर काउंसलिंग*

UK/ विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट
*रा० इं० कॉ० सभावाला में बा० वि० विभाग विकास नगर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कैरियर काउंसलिंग*
विकासनगर। दिनांक 23/:12 /2020 को विकासनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सभावाला में बाल विकास विभाग विकास नगर देहरादून द्वारा *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* योजना के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग की गई कैरियर काउंसलर गौरव मिश्रा जी द्वारा बालक एवं बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग ऑनलाइन कराई गई। साथ ही साथ सीडीपीओ विकास नगर तरुणा चमोला द्वारा सभी विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। सुपरवाइजर श्रीमती विधु गुलाटी द्वारा *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* योजना के महत्व एवं आवश्यकताओं के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया और एनीमिया एवं पोषण संबंधित जानकारी भी दी गई।
महिला शक्ति केंद्र से लक्ष्मी चौहान ने सभी विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में जानकारी दी।
श्रीमती तरुणा चमोला द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में भी छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई।