विश्व हृदय दिवस पर संत निरंकारी सत्संग भवन विकासनगर वैक्सीन सेंटर पर हृदय के संबंध में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) दीपिका रमोला ने हृदय के संबंध में लोगों को जागरूक किया

विश्व हृदय दिवस पर संत निरंकारी सत्संग भवन विकासनगर वैक्सीन सेंटर पर हृदय के संबंध में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) दीपिका रमोला ने हृदय के संबंध में लोगों को जागरूक किया
विश्व हृदय दिवस
29 सितमबर 2021 को हर वर्ष की भांति पूरे विश्व में हृदय दिवस मनाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को हृदय सम्बन्धी रोग के बारे में जागरूक करवाना है। हृदय से संबंधित बीमारी आजकल के समय में आम होती जा रही हैं, यह लोगों के खान पान वा कुछ बुरी आदत जैसे बीड़ी सिगरेट का सेवन करने से अधिक होती हैं।
अगर आप किसी भी प्रकार के हृदय संबंधित रोगों से बचना चाहते हैं तो प्रतिदिन व्यायाम करें, नशीले पदार्थ का सेवन ना करे और पौष्टिक आहार लें, और समय-समय पर डॉक्टर से हेल्थ संबंधित जानकारी जरूर लें क्योंकि, हृदय मनुष्य शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है. अगर हृदय अपना काम करना बंद कर दे तो व्यक्ति की मौत हो जाती है.
आज के समय में लगातार नई प्रकार की बिमारियों और हमारी खराब दिनचर्या के कारण सेहत पर खराब असर पड़ रहा है, जिससे हृदय को भी काफी नुकसान पहुंचता है. इसलिए हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है.