FeaturedNational NewsUttarakhand News

शैक्षिक उन्नयन समिति बालिका शिक्षा में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

शैक्षिक उन्नयन समिति
प्रेस विज्ञप्ति
बालिका शिक्षा में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन शैक्षिक उन्नयन समिति द्वारा किया गया। वेबीनार में विशिष्ट अतिथि श्री केवलानंद कांडपाल जी प्रधानाचार्य रा0उ0मा0वि0 पुडकुनी बागेश्वर को समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि का साक्षात्कार श्रीमती ममता त्रिपाठी सहायक अध्यापिका प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा लिया गया। श्री कांडपाल जी का शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद में हुई। आप सेवा के प्रारंभिक दौर में जनपद चमोली में रा0इ0का0 गोपेश्वर में कार्यरत रहे। इसके पश्चात आप डाइट बागेश्वर में प्रशिक्षण एवं शोध कार्य हेतु कार्यरत रहे। वर्ष 2017 से वर्तमान तक आप रा0उ0मा0वि पुडकुनी मे प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आपके द्वारा समाज और विद्यालय परिवार के सहयोग से बालिका शिक्षा के उत्थान की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है। आप रेडक्रॉस इंटरनेशनल के सम्मानित वॉलेंटियर भी हैं। आप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राप्त प्रशिक्षक भी हैं। आपको उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2012 में प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री कांडपाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के आवेदन की प्रक्रिया भी बताई गई। प्रतिभागियों द्वारा इस संदर्भ में आपसे प्रश्न रखे गए। वी0पी0 सिंह खंड शिक्षाधिकारी विकासनगर द्वारा बालिका शिक्षा उन्नयन के लिए अपने अनुभव साझा किए गए। स्वराज सिंह तोमर खंड शिक्षाधिकारी रायपुर द्वारा इस विषय पर विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर चर्चा की गई। श्री शूलचंद खंड शिक्षाधिकारी चकराता द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा इस संदर्भ में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।वेबीनार के अन्य वक्ताओं में राकेश कन्नौजिया, विजय द्विवेदी, लक्ष्मी सिंह, रुचि मैखुरी, कुसुम थुवाल, साकिर अहमद, संजय मौर्य, हेम पांडे, जितेन दास(असम), अविरव (बंगाल), रविन्द्र धीमान(हरिद्वार) रहे।कार्यक्रम में मनोज बहुगुणा, हरिनंद भट्ट, राकेश टम्टा, अतीक उर रहमान, अनिल जोशी, महिधर सेमवाल , ममता वशिष्ठ, अब्दुल मन्नान, परमेश कुमार, प्रदीप पंत, संजय आर्यन, डॉ0 अतुल बमराड़ा, संगीता डोभाल , सीमा त्रिवेदी, विनय कौशिक, रवि सिंह, भृगुनाथ शर्मा, रमेश, रूबी त्यागी, मेघना पंत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button