FeaturedUttarakhand News

आँनलाइन सट्टा खिलाने वाले पांच सटोरिया नकदी एवं उपकरण सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी पुलिस की

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

*.ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 05 सटोरिये नकदी एवम उपकरण सहित गिरफ्तार।।*
——————————————-
*दिनाँक 17.01.19*

*दिनाँक 16.01.19 को थाना सहसपुर पर विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना छेत्र के कस्बा सहसपुर में अंकित मिगलानी के घर पर एक कमरे में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट Big bais लीग के मैच में मोबाइल फ़ोन आदि के द्वारा कुछ लोग मिलकर सट्टा चला रहे है।* इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* से घर की तलाशी हेतु नियमानुसार लिखित अनुमति प्राप्त की गई , जिस पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवम *थानाध्यक्ष सहसपुर* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया *गठित टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर दबिश दी गई जिसमें 05 अभियुक्तगण क्रमशः 1. अंकित मिगलानी 2. असलम 3. नरेंद्र कुमार, 4.आदित्य गुप्ता एवम 5. सोनू को अवैध रूप से सट्टा खेलते/खिलाते हुए मय संबंधित उपकरण सहित अंतर्गत धारा 3/4 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।*

*उल्लेखनीय है कि दिनाँक 16.01.19 को ऑस्ट्रेलिया में बिग बेंश लीग में SYS बनाम MLR के मैच का टी0वी0 पर सीधा प्रसारण हो रहा था , जिसमें अभियुक्त अंकित मिगलानी द्वारा अपने फ़ोन के माध्यम से मैच की प्रत्येक बॉल पर रेट की जानकारी की जा रही थी और शेष चारों अभियुक्तगणों द्वारा मैच की प्रत्येक बॉल पर दांव लगाते हुए पैसा लगाया जा रहा था, जिसका लेखा जोखा अंकित मिगलानी द्वारा एक रजिस्टर में किया जा रहा था। उक्त पांचो अभियुक्तगण को उक्त ऑनलाइन सट्टा खेलते/खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया।*

*नाम पता अभियुक्तगण..*
————————-
*1* . अंकित मिगलानी पुत्र सतपाल मिगलानी निवासी कस्बा सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष। *(गारमेंट्स की दुकान)*

*2* . असलम पुत्र शमशाद अली निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष। *(प्रॉपर्टी डीलर)*

*3* . नरेंद्र कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष। *(कॉस्मेटिक की दुकान)*

*4* . आदित्य गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष। *(कॉन्ट्रेक्टर)*

*5* . सोनू पुत्र कूबत अली निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष। *(कॉन्ट्रेक्टर)।*

*अपराध का तरीका..* .
———————– अभियुक्तगण द्वारा टी0वी0 पर प्रसारित लाइव क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलना/खिलाना।

*बरामदगी…*
—————–
*1* . *नकदी रुपये 57,780/-* *(सत्तावन हजार सात सौ अस्सी रुपये).*
*2* . *एक एलईडी टीवी मय सेटअप बॉक्स।*
*3* . *मोबाइल फोन* *07 (सात)*
*4* . *रजिस्टर आदि।*

*आपराधिक इतिहास..* .
————————- अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम…*
—————
*1* . नरेश सिंह राठौड़, थानाध्यक्ष सहसपुर।
*2* . उ0नि0 नवल गुप्ता, बिनेश कुमार।
*3* . आरक्षी सुधीर, सुनील मलिक, प्रवीण,संदीप, इजलाल।

*…अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button