National NewsUttarakhand News

आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु ली गई मीटिंग एसपीओ नियुक्त किए गए पुलिस ने कसी कमर

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर आनंद सिंह देहरादून उत्तराखंड

*थाना रायवाला, देहरादून*

*थाना आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु ली, गई मीटिंग, एसपीओ नियुक्त किये गये*

आज दिनांक *11-07-19 को आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत थाना रायवाला मे निवासरत स्थानीय लोगो को थाने पर आमंत्रित कर थानाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह* थाना- रायवाला द्वारा यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु थाना क्षेत्र मे निवासरत व्यक्तियों व थाना हाजा के समस्त उ.नि. व बीट कांस्टेबल के साथ एक *गोष्टी आहूत की गयी*
आहूत बैठक मे *उच्चाधिकारियों के द्वारा कावड मेले से सम्बन्धित आदेश व निर्देशों* से सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व पुलिस बल को अवगत कराया गया l *चूँकि रायवाला थाना क्षेत्र ऋषिकेश व हरिद्वार के मध्य एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के* रुप मे स्थित हैं,तथा कावड मेला प्रारम्भ होने पर रायवाला थाना क्षेत्र मे *डाक कावड व पैदल यात्रा करने वाले* कांवरिये की संख्या अत्याधिक रहती हैं। रायवाला कस्बे में देशी व *विदेशी मदिरा की दुकान* हैं तथा हरिद्वार व ऋषिकेश क्षेत्र मे मदिरा निषेध होने के कारण भी मेले के दौरान रायवाला क्षेत्र मे काफी भीड़-भाड़ रहती हैं एवं *स्थानीय होटल व ढाबों तथा भोजनालय* मे कांवरिये काफी संख्या मे भोजन व जलपान करते हैं। विदित हैं की उक्त यात्रा को हिंदू समुदाय मे बहुत पवित्र व पावन माना जाता हैं तथा उक्त यात्रा मे भारत व विदेशो से भी यात्री सम्मलित होते हैं परन्तु कावड मेले मे *उलेखनीय रुप से हरियाणा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के लोगो मे धर्मिक आस्था के कारण भारी तादाद* मे उक्त यात्रा मे प्रतिभाग किया जाता हैं l तथा उक्त प्रदेश के यात्रीयो मे कुछ *असमाजिक तत्व भीड़ शामिल रहते हैं जो नशे मे उपद्रव* कर पुलिस व प्रशासन द्वारा बनाई गयी व्यवस्था को भंग करते हैं l
प्रायः जिन तथ्यों पर यात्रीयों द्वारा मुद्दा *बनाकर झगडा व उत्पात किया जाता* हैं उन तथ्यों से उपस्थित लोगो व पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया l
*यात्रा मे विवाद उत्पन्न करने वाले तथ्य निम्नवत हैं* __
1-एक ही होटल या ढाबे पर मांसाहारी व शाकाहारी भोजन होना l
2-होटल व ढाबों पर रेट लिस्ट न होना l
3-मदिरा की दुकानों मे मूल्य को लेकर विवाद l
4-स्थानीय वाहन चालकों द्वारा अधिक किराया लेना व किराया सूची वाहन मे अकिंत न होना l
5-यातायात बाधित होने पर दूसरे यात्रीयो को उकसाना l
6-कवाड़ीयो के वाहनों से उच्चाधिकारी गणों के आदेशों पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों से लाउड स्पीकर व डीजे या अन्य ध्वनि यंत्र निकलवाने पर l

कावड यात्रा से सम्बन्धित बिंदुओं पर उपस्थित लोगो व पुलिस बल से विचारविमर्श कर एकमत होकर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा उक्त समस्या के _*समाधान हेतु उपस्थित सम्बन्धित व्यक्तियों व पुलिस बल को निम्नवत सुझाव*_ व निर्देश दिये गये l

*निर्देश व सुझाव*
1- होटल व ढाबा स्वामियों को अवगत कराया की मांसाहारी भोजन यात्रा के दौरान पूर्ण रुप से बँद करेगे l
2- रेट लिस्ट पठनीय रुप से होटल व ढाबों पर अनिवार्य रुप से लगाये l
3- दोनो मदिरा स्वामियों को को स्पष्ट पठनीय रेट लिस्ट दुकान पर मुख्य जगह लगाने को निर्देशित किया गया l
4- उपस्थित विक्रम व टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को वाहन मे अनिवार्य रुप से किराया सूची लगाने हेतु बताया l तथा विक्रम व टेक्सी को पूर्व से नियत स्थल से ही सवारी को उतरना व बिठायेगे l अनावश्यक रुप से यहाँ वहाँ वाहन खड़ा नही करेगे l
5- यात्रा के दौरान ड्यूटी मे नियुक्त पुलिस बल अनावश्यक रुप से यातायात बाधित ना होने दे तथा कवाड़ीयो को एक ही स्थान पर जमा न होने दे l जाम लगने की दशा मे मुझ थानाध्यक्ष व थाना कार्यालय को अवगत कराये l
6- पुलिस द्वारा जब भी वाहनों पर लगे ध्वनि यंत्र उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार उतरेंगे तो पूर्व से निर्धारित स्थान पर ही कार्यवाही करे व उक्त स्थान पर पूर्व से नियुक्त किया गया पुलिस बल वहाँ पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दे l पुलिस बल द्वारा ड्यूटी के दौरान अपना आचरण व व्यवहार उच्च कोटि का रखना चहिये तथा ड्यूटी सतर्कतापूर्वक व कर्तव्यनिष्ठता से करनी चहिये l
उक्त के अतिरिक्त थानाक्षेत्र मे *माँस व मछली व्यवसायीयों को यात्रा के दौरान दुकानें बँद किये जाने हेतु नोटिस दिये* गये l
थानाक्षेत्र मे पुलिस के *सहयोगार्थ एसपीओ स्थानीय लोगो से उनकी स्वेच्छा अनुसार नियुक्त* किये गये l जिसकी सूची उच्चाधिकारियों को अलग से प्रेषित होगी l उक्त गोष्ठी *ग्राम चौकिदारों को भी सम्मलित कर उनकी ड्यूटी भी नियुक्त* की गयी l
उक्त *गोष्ठी मे 60-70 स्थानीय* व्यापरी व निवासरत लोगो एवं ड्यूटी के अतिरिक्त *थाना रायवाला के अधिकारी व कर्म0 गणों द्वारा* प्रतिभाग किया गया l
उक्त गोष्ठी मे थाना निधि से सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी l *विस्तॄत रिपोर्ट अधि.गणों को अलग से प्रेषित होगी l*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button