FeaturedNational NewsUttarakhand News

विकासनगर के नवाबगढ़ में सरकारी भूमि के मिट्टी पत्थर के ढांग को जेसीबी से अवैध रूप से कटान कर विक्रय किया जा रहा है मिट्टी ,पत्थर

UK/ विकासनगर

विकासनगर के नवाबगढ़ में सरकारी भूमि के मिट्टी पत्थर के ढांग को जेसीबी से अवैध रूप से कटान कर विक्रय किया जा रहा है मिट्टी ,पत्थर
इलम सिंह चौहान

विकासनगर 16 नवंबर 2021। ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा एवं महासचिव भास्कर चुग ने विकास नगर के नवाबगढ़ में सरकारी भूमि के मिट्टी पत्थर के ढांग को काटकर अज्ञात माफिया द्वारा उसकी मिट्टी, बजरोड, पत्थर को बेच देने का आरोप लगाया है


उपजिलाधिकारी विकासनगर को शिकायती पत्र भेजकर ह्यूमन राइट्स एंड आईटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा तथा महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि ग्राम सभा नवाबगंढ में तुलाराम बस्ती में मोहम्मद जान के बगीचे के नीचे खसरा नंबर 1035 श्रेणी ढांग, जो कि ग्राम समाज की भूमि अर्थात सरकारी संपत्ति है, उक्त संपत्ति पर जेसीबी से अवैध तरीके से कटान करके 25 से अधिक ट्राली मिट्टी, पत्थर, बजरोड का उठान करके अज्ञात लोगों द्वारा विक्रय कर दिया गया है, जो सीधा सीधा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सरकारी संपत्ति का स्वरूप परिवर्तित करने सरकारी संपत्ति को खुर्दबुर्द किए जाने एवं सरकारी संपत्ति की चोरी किये जाने की श्रेणी में आता है l

उन्होंने कहा कि उक्त संदर्भ में ह्यूमन राइट एवं आरटीआई एसोसिएशन के महासचिव भास्कर चुग ने 11 नवंबर 2021 को एसडीएम विकासनगर को दूरभाष पर अवगत भी कराया था परंतु एसडीएम के अधीनस्थों के द्वारा भी इस संदर्भ में कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई है l
एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी विकासनगर से प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच कराने एवं कड़ी कार्यवाही करने की मांग की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button