FeaturedUttarakhand News

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 मुकुल सती जी की अध्यक्षता में इंस्पायर अवार्ड नामांकन की हुई समीक्षा बैठक

आज दिनांक 30-08-2022 को मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 मुकुल सती जी की अध्यक्षता में इंस्पायर अवार्ड नामांकन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक विकास खंड की समीक्षा के उपरांत अवगत कराया गया कि जनपद देहरादून का नामांकन अभी 20% ही हो पाया है जबकि लक्ष्य 4000 नामांकन का रखा गया है। सभी से अपेक्षा की गई कि छात्र हित में जल्द से जल्द नामांकन करवा दें।


इस योजना में प्रत्येक विद्यालय से तुम मत छात्रों का नामांकन आवश्यक है। चयनित छात्र छात्राओं को नवाचार हेतु ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के पश्चात प्रथम 60 बाल वैज्ञानिकों को विदेश भ्रमण का अवसर भी मिलता है। समस्त संस्थाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय से 5 छात्र छात्राओं का नामांकन करने का संपूर्ण उत्तरदायित्व संस्थाध्यक्ष का होगा। जनपद विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन चंपावत जनपद में प्रस्तावित है । जनपद स्तर से चयनित बच्चों की तैयारी भली भांति कर ली जाए। इंस्पायर अवार्ड नामांकन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संबंधित ब्लॉक समन्वयक से संपर्क कर समस्या का निदान किया जा सकता है। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वी0 पी0 सिंह, पल्लवी नैन , पूजा नेगी दानू , उमा पंवार तथा विकासखंड समन्वयक संजय मौर्य , विजय द्विवेदी , पवन शर्मा , आशीष डबराल , महावीर सेमवाल , अर्चना पंत , आरती ममगाई , दलजीत सिंह , वीरेंद्र सिंह , सुंदर सिंह , चंडी प्रसाद आदि ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button