गाड़ी खाना में नगर पालिका के तत्वाधान में 300 पौधे लगाये गये।
मसूरी। नगर पालिका परिषद के तत्वाधाम में गाड़ीखाना लैडफिल को हराभरा करने के संकल्प के साथ यहां वृहद वृक्षारोपण पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता व डीएफओ कहकषां नसीम की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष एवं डीएफओ ने पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का षुभारंभ किया। इस मौके पर करीब 3 सौ पौधे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व स्कूली बच्चों के माध्यम से रोपे गये।
नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में गाड़ीखाना में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि गाड़ी खाना मसूरी के लिए कलंक था और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आये थे तो उन्होने भी इस कूड़ा डंपिग स्थल को हटाने की बात कही थी। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि गत नीन वर्ष पूर्व इस डंपिंग स्थल को बंद कर दिया गया था और पहले चरण में यहां पड़े कूड़े को विभिन्न प्रकार के रसायनों से समाप्त किया गया व अभी भी थोड़ा स्थान बचा है जिसे सीघ्र ही ठीक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कूड़ा स्थल को साफ किया गया और अब दूसरे चरण में इस क्षेत्र को हराभरा करने के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि पहले यंहां खड़ा होना भी कठिन होता था उसकी दुर्गध लाइब्रेरी व अकादमी के इिंदरा भवन तक जाती थी। वहीं यहां की गंदगी भिलाडू जल स्रोत तक पहुंचती थी लेकिन अब यह नहीं होगा। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण में मसूरी की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, कीन, हिलदारी सहित मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गंर्ल्स इंटर कालेज, सेंट लारेंस हाई स्कूल, घनानंद राजकीय इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज व महात्मा योगेष्वर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया व इस मौके पर आहवान किया गया कि जिन्होंने पौधे लगाये हैं वह इनकी देखभाल भी करें कम से कम एक दो महीनें में यहां आयें व देखें। वहीं कहाकि पालिका भी अपने स्तर से पौधारोपण का निरीक्षण करती रहेगी। इस मौके पर डीएफओ कहकषां नसीम ने कहा कि यह क्षेत्र कूड़ा डंपिंग क्षेत्र था पहले इसको वापस जंगल में लाने के लिए ट्रीटमेंट किया गया। अब इसमें पौधा रोपण किया जा रहा है उसमें भी इस प्रकार के पौधे यहां रोपे जा रहे हैं जो इस भूमि में अच्छे से उग जायं। इसमें वन विभाग की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगाये गये पौधा रोपण का दायित्व होटल विष्णु पैलेस ने लिया है उम्मीद है कि वह अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करेंगे। इससे पूर्व नगर स्वास्थय अधिकारी डा. आभास सिंह ने पूरे क्षेत्र को साफ करवाया व वहां से कूड़ा बिनने वालों को हटाया तब जाकर यह स्थान वृक्षारोपण के लिए तैयार किया गया। इस मोके पर पालिका सभासद नंद लाल सोनकर, सरिता कोहली, सरिता पंवार, जसोदा शर्मा, प्रताप पंवार, दर्षन रावत, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।