FeaturedUttarakhand News

सेंट जार्ज कालेज 2022 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।

सेंट जार्ज कालेज 2022 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।

मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में हर वर्ष की भाँति वर्ष 2022 के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हो गया जिसमें छात्रों को वर्ष भर की, खेल, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।


सेंट जार्ज कालेज के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पैटीªशियन सोसायटी के प्रोंविस हैड ब्रदर जेरोम लिनस, प्रधानाचार्य सेंट जार्ज जोसेफ एम जोसेफ, सुपीरियर व स्पोर्टस इंचार्ज ब्रदर पीयू जार्ज उप प्रधानाचार्य ब्रदर संजू थामस ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रेयर ने सबका मन मोहा। सम्मान समारोह में कालेज का प्रतिष्ठित पुरस्कार मैनोराईट ऑफ द इयर अदिता जैन को दिया गया। वहीं स्पोटर्स में मैन ऑफ द इयर पुरूस्कार सिद्धार्थ चावला को दिया गया। इंग्लिश, साइकोलॉजी व बायोलॉजी का पुरस्कार आदित्य विक्रम, कामर्स में पार्थ जिंदल, कैमेस्ट्री एवं कंप्यूटर सांइस का लक्ष्य गुप्ता, जॉगरफी, पालिटिकल सांइंस व इकानिमिक्स का अखियर अली को, फिजिकल एजुकेशन का पुरस्कार अतिदा जैन व क्षितिज रूंगटा को संयुक्त रूप से दिया गया। वहीं स्पोर्टस में फुटबाल के लिए हरकरण वीर सिंह, सक्षम जैन, अर्नव कश्यप, देवांश सिंह, एबिल मैथ्यू, वरूण टंडन, व हर्षित को कालर्स देकर सम्मानित किया गया। हॉकी में शिखर सिन्हा, मुकुंद अग्रवाल, बास्केट बॉल में अनुराज श्रीवास्तव, श्रेयस आनंद, लक्ष्य गुप्ता, क्रिक्रेट में क्षितिज रूंगटा, बैडमिंटन में अर्नव कश्यप, गुनिन अरोड़ा, टेबिल टेनिस में अजितेश मेहरोत्रा,स्केटिंग में सैयद अखियर अली, समर्थ बजाज, सिद्धार्थ चावला, रोलर हॉकी में समर्थ बजाज, सैयद अखियर अली, सिद्धार्थ चावला, शतरंज में यशवंत राय, संगीत में अक्षत पडियार, कोरोग्राफी में अंश, शर्मा, विनश शर्मा, आर्ट एवं पेंटिंग में सार्थक शर्मा, मनोविराज, शूटिंग में आदित्रू विक्रम सिंह, अजितेश सिंह ढिल्लन, पुनीत सिंह बरार, सुजल अग्रवाल, टेनिस में सिद्धार्थ चावला, रंगमंच में इशन मोहन शर्मा, डिवेड में पार्थ जिंदल, प्रिंट मीडिया में मोक्ष जैन, मनोविराज चंद, एवी टीम में वंश शर्मा, मूवी मेकिंग में अशं शर्मा, विनश शर्मा, को कलर्स दिया गया। पुस्कार वितरण समारोह में जूनियर स्कूल के छात्रों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि जेरोम लिनस ने कहा कि सेंट जार्ज कालेज में अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्रों को प्रतिभाग करवा कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। जिससे उनमें आत्मविश्वास, व नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम जोसेफ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुपीरियर ब्रदर पीयू जार्ज, उप प्रधानाचार्य ब्रदर संजू थॉमस, सीनियर कोआर्डिनेटर पीडी जायसवाल, कल्चरल को आर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के सहयेाग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button