FeaturedUttarakhand News

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण पर हुए हमले की CBI जाँच कराने की मांग करता है भीम आर्मी एकता मिशन संगठन।

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण पर हुए हमले की CBI जाँच कराने की मांग करता है भीम आर्मी एकता मिशन संगठन।
देहरादून,आज 29 जून 2023 को भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद रावण पर उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के देवबन्द इलाके में जान लेवा हमला किया गया है।हमारा संगठन इसकी हमले की घोर निंदा करता है,जायसवाल ने कहा कि अगर किसी को दलित नेताओं से लड़ाई करनी है तो खुलकर सामने आए छुपकर वार ना करें अन्यथा अगर दलित समाज एक बार रोड पर निकल गया तो संभालना भारी पड़ जाएगा और जिम्मेदारी सरकार की होगी।हम भले ही अलग संगठन में काम कर रहे हो लेकिन मान सम्मान की बात होगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे और रावण के साथ खड़े होकर दुश्मन को ललकारा जायेगा।क्योंकि रावण भाई है हमारे विचार अलग हो सकते है लेकिन मकसद एक ही है, समाज का उद्धार करने का संविधान की रक्षा करना बहन बेटियों की रक्षा करना भीम आर्मी एकता मिशन की प्राथमिकता है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दलितों की हितेषी हैं,तो फिर भाजपा के शासन काल मे दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार क्यो हो रहे हैं,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा लगाकर सबसे ज्यादा रेप इसी सरकार में किये जा रहे हैं,युवाओं का शोषण किया जा रहा है,महंगाई आसमान पर पहुँच चुकी है।और दलित नेताओ को जान से मारने के प्रयास किए जा रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि अगर बिना किसी कारण के रावण पर जान लेवा हमला किया जाता है तो पूरे देश का दलित समाज रावण के साथ खड़ा होकर न्याय की मांग करेगा। कुछ लोगो के पेट मे दर्द हो रहा होगा, क्योंकि भीम आर्मी देश का सबसे बड़ा संगठन हैं जो पीड़ितों की मदद करने के लिए सबसे पहले आगे चलकर आता है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति क्यो ना हो भीम आर्मी जाती धर्म की बात नहीं करती है,बल्कि ये इंसानियत की बात करती है,अगर कोई देश के संविधान को छेड़ने की कोशिस करेगा तो पूरा दलित समाज एक होकर सड़को पर उतर कर संघर्ष करेगा।लेकिन संविधान पर आँच नही आने देगा। जायसवाल ने इस हमले की CBI जाँच कराने की माँग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button