Nirankari News

कालसी:खेल महाकुंभ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं बैराज ग्राउंड डाकपत्थर में सम्पन्न

UK/कालसी
इलम सिंह चौहान

कालसी:खेल महाकुंभ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं बैराज ग्राउंड डाकपत्थर में सम्पन्न

देहरादून जनपद के कालसी विकासखंड के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2023 -24 की ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताएं आज बैराज ग्राउंड डाकपत्थर में संपन्न हुई ।

बताते चलें कि इस बार बड़ी संख्या में विकासखंड कालसी की न्याय पंचायतों के अंडर 14 अंडर 17 के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर डॉ जगदीश सिंह नेगी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कालसी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल के साथ-साथ नगद इनामी धनराशि भी प्रदान की गई और प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने वाले निर्णायक मंडल का भी धन्यवाद अदा किया।

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता देहरादून के महाराणा स्पोर्ट कॉलेज रायपुर में दिनांक 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित होगी।

कालसी विकासखंड के अंतर्गत खेल महाकुंभ के तहत आयोजित विभिन्न आयु वर्गों की यह प्रतियोगिताएं 25- 11 -2023 से 8- 12 -2023 तक संपन्न हुई। समापन के इस अवसर पर रणवीर सिंह तोमर, दिनेश रावत, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राठौड़, पीतांबर, चमन ,सुनील, वीरेंद्र कुलदीप, आज्जू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।


खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं परिणाम इस प्रकार रहे।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग- प्रथम दीक्षांत चौहान, द्वितीय अभिषेक, तृतीय निखिल शर्मा।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग- प्रथम सिद्धांत, द्वितीय निखिल शर्मा, तृतीय दिव्यांश चौहान।


400 मीटर दौड़ बालक वर्ग- प्रथम दीक्षांत चौहान, द्वितीय अजय, तृतीय नरेश।
1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग -प्रथम रोहित , द्वितीय विजय सिंह, तृतीय आदित्य।
3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग -प्रथम रोहित द्वितीय अभिषेक, तृतीय नितिन।
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग -प्रथम मानसी नेगी, द्वितीय तमन्ना, तृतीय वैष्णवी।
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग- प्रथम रिया चौहान, द्वितीय दीक्षा, तृतीय शिवानी।
800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग -प्रथम दीक्षा शर्मा, द्वितीय सोनाक्षी चौहान, तृतीय बबली।
1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग -प्रथम प्रियांशी नेगी, द्वितीय संध्या, तृतीय दीक्षा।
15000 मीटर दौड़ बालिका वर्ग -प्रथम प्रियांशी नेगी, द्वितीय संध्या, तृतीय दीक्षा।
ऊंचीकूद बालिका वर्ग- प्रथम मानसी नेगी, द्वितीय अंजलि, तृतीय आंचल शर्मा।
लंबीकूद बालक वर्ग- प्रथम जयदीप, द्वितीय सचिन ,तृतीय कुलदीप कुमार।
लंबीकूद बालिका वर्ग -प्रथम अंजलि, द्वितीय साक्षी, तृतीय अंशिका तोमर।
लंबीकूद अंडर 14 बालिका वर्ग -प्रथम वर्षा, द्वितीय अंजलि, तृतीय नव्या।
लंबीकूद अंडर 14 बालक- प्रथम ध्रुव चौहान, द्वितीय युवराज खन्ना, तृतीय राज चौहान।
ऊंचीकूद अंडर 14 बालिका- प्रथम दीपिका, द्वितीय तानिया चौहान, तृतीय इशिता।
ऊंचीकूद अंडर 17 बालक- प्रथम सिद्धांत, द्वितीय निखिल, तृतीय विदेश।
60 मीटर दौड़ अंडर 14 बालिका -प्रथम नैनसी, द्वितीय प्रीति ,तृतीय प्रीति चौहान ।
600 मीटर दौड़ अंडर 14 बालिका- प्रथम नव्या, द्वितीय नैनसी, तृतीय महक।
60 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक- प्रथम आयुष चौहान, द्वितीय दीपक, तृतीय अनूप।
भाला फेंक अंडर 17 बालक -प्रथम जयदेव, द्वितीय आदित्य, तृतीय नीरज ।
भाला फेंक अंडर 17 बालिका -प्रथम सानिया, द्वितीय रिया, तृतीय रविता।
600 मीटर अंडर 14 बालक -प्रथम दीपक बिष्ट, द्वितीय रोबिन, तृतीय शुभम।
कबड्डी बालिका अंडर 14-प्रथम कालसी, द्वितीय कोटी, तृतीय भंजरा।
कबड्डी बालिका अंडर 17- प्रथम भंजरा, द्वितीय कोटी ,तृतीय कालसी
कबड्डी बालक अंडर 14 प्रथम कालसी, द्वितीय उदपाल्टा, तृतीय डागुरा
कबड्डी बालक अंडर 17 प्रथम कोटी, द्वितीय कालसी, तृतीय डागुरा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button