FeaturedUttarakhand News

मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम व हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।

मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम व हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।

मसूरी। नगर पालिका परिषद् के सभागार में आयोजित बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंर्तगत 9 से 20 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया। जिसमें हर घर तिरंगा, वसुधा वंदन वाटिका, व शिला फलकम की स्थापना आदि कार्यक्रम किए जायेंगे।


नगर पालिका सभागार में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को नोडल अधिकारी बनाया गया। जिसके लिए उन्होंने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए टीमें बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि पर्यटक स्थल मसूरी झील में कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे जिसके अंतर्गत प्रस्तावित वसुधा वंदन वाटिका, शिला फलकम की स्थापना की जायेगी व वीरों का वंदन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी कार्यक्रम नोडल अधिकारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की देखरेख में होगें। कार्यक्रम दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन किये जायेगें और साथ ही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा। जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मसूरी झील पर शिला फलकम स्थापित किया जाएगा जिसमें शहीदों का संपूर्ण विवरण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश अंकित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस दौरान 75 वृक्ष भी लगाए जायेंगे। साथ ही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिसमें सभी सभासदों को अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कहा गया है। 15 अगस्त को माटी का कलश नगर निगम देहरादून में जमा किया जाएगा बैठक में अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर सिंह चौहान, सभासद प्रताप पंवार, मनीषा खरोला, जसबीर कौर, आरती अग्रवाल, सुरेश थपलियाल, जशोदा शर्मा, दर्शन सिंह रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आभाष सिंह, सफ़ाई निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिस्ट, कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, विनोद थपलियाल, कीन संस्था से अशोक कुमार, जितेंद्र रावत एवं समस्त टीम, हिलदारी से अरविंद शुक्ला एवं उनकी टीम एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्ट्डीज की समस्त टीम सम्मिलित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button