FeaturedUttarakhand News

मसूरी। उड़ने वाली गिलहरी का वन विभाग ने किया रेस्क्यू।

मसूरी। उड़ने वाली गिलहरी का वन विभाग ने किया रेस्क्यू।

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी के सबसे पुराने ऐतिहासिक लंढौर बाजार में देर रात मसूरी वन प्रभाग ने एक उड़ने वाली संरक्षित प्रजाति की गिलहरी का रेस्कयू किया। व रात को ही जंगल में छोड़ दिया गया।


लंढौर बाजार में रात के समय एक उड़ने वाली गिलहरी पोस्ट ऑफिस के निकट आ गई। जिस पर क्षेत्र वासियों ने वन विभाग मसूरी को सूचना दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व लगभग बीस मिनट के रेस्क्यू के बाद उड़ने वाली गिलहरी को पकड़ लिया व उसके बाद उसे जंगल में छोड दिया गया। बताया जा रहा है कि यह गिलहरी संरक्षित प्रजाति की है और बहुत कम दिखाई देती है। इस बारे में जानकारी देते हुए वन बीट अधिकारी बार्लोगंज मनवीर सिंह पंवार ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे दूरभाष से सूचना मिली कि लंढौर क्षेत्र में एक उड़ने वाली गिलहरी दिखाई दी है जो कि वहां डाकघर में लगे पत्रपेटी में फंस गई है इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइंग स्क्वाइरल वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 सेडयूल सेंिकंड का संरक्षित प्रजाति का वन्य जंतु है। जिसे संरक्षित सूची में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत कम दिखाई देने वाला पक्षी है और जंगल से भटक कर यहां मुख्य बाजार में आ गया। जिसे उसी क्षेत्र में छोड़ गया है क्यों कि इनकी अपनी फेमिली होती है अगर दूसरी जगह छोड़ा जाता तो यह अपने परिवार से बिछड़ जाता व दूसरे जगह की जलवायु में नहीं रह पाता। टीम में दो सदस्य और थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button