सम्मेलन में राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़ा गया, कार्यकर्ताओं में उत्साह।
admin2 weeks ago
0 23 1 minute read
सम्मेलन में राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़ा गया, कार्यकर्ताओं में उत्साह।
मसूरी। जौनपुर थत्यूड़ मंडल शक्ति केंद्र सम्मेलन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा गया है। विकासखण्ड के शक्ति केंद्र सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत ने कहा कि विपक्ष के पास अब नहीं रहा व देश की आलोचना विदेशों में कर रहे हैं। जौनपुर विकासखं डमें भाजपा शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन जारी है।
जिसमें संगठन की जिम्मेदारी एवं शक्ति केंद्र में प्रभारी, संयोजक, विस्तारक व मुख्य वक्ता नामित किए गये हैं। सम्मेलन में बूथों की मजबूती और आम जनता त केंद्र व राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का आहवान किया गया है। साथ ही बूथों की मजबूती व विस्तारी करण किया जा रहा है। जिसमें गांवों के हर व्यक्ति को भाजपा की नीतियों से जोड़ा जा सके। सम्मेलन में शक्ति केंद्र प्रभारी बिजेंद्र पंवार, विस्तारक सोबत सिंह रावत, मुख्य वक्ता महामंत्री जयपाल सिंह कैरवाण, व उपाध्यक्ष हरभजन सिंह पंवार ने सरकार के हर कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बहुआयामी योजनाओं का लाभ देश के हर नागरिक को मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आने वाले समय में प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा के पक्ष में क्लीन स्वीप करने का कार्य करेगी। इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक सुशील थपलियाल, रघुवीर सिंह पंवार, भरत भंडारी, गोविंद पंवार, विजय रतूडी, नरेश रतूड़ी, सीता राम पंवार, सरदार सिंह पंवार, रघुवीर नौटियाल, महावीर सिंह, फरश राम कुडियाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।