FeaturedUttarakhand News

अवैध चरस के साथ पुलिस ने तीन नशा तस्कर गिरफ्तार किए

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर विजय रावत व अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड

थाना रायवाला*

*कुल 280 ग्राम चरस के साथ 3 नशे के तस्कर गिरफ्तार*
===================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध वर्तमान में प्रचलित अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 03-10-2018 को सत्यनारायण मंदिर के पास से 3 चरस तस्कर मय स्कूटी एक्टिवा uk 14 c 2719 के अभियुक्त 1-सोनू शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी गली नंबर 24 शीशमझाड़ी मुनी की रेती ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल उम्र 29 वर्ष को 96 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-164/18 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया 2-अर्जुन अरोड़ा पुत्र राज अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर लक्ष्मणझूला रोड ऋषिकेश देहरादून को 92 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-165/18 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया 3-कमलेश उर्फ़ गजनी पुत्र चक्रबहादुर निवासी न्यू चन्द्रेश्वरनगर चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून को 92 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-166/18 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि यह चरस वह ऋषिकेश,देहरादून हरिद्वार क्षेत्र में युवा छात्रों एवं विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचते है तथा स्वयं भी नशा करने के आदि है अभियुक्त अर्जुन अरोड़ा पूर्व में भी थाना नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल से लूट के अभियोग में जेल जा चुका है व अभियुक्त कमलेश उर्फ़ गजनी भी पूर्व में थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल से झगडे के अभियोग में व कोतवाली ऋषिकेश से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है तीनो अभियुक्तों को निर्धारित समयानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा|

*अभियुक्तों का नाम पता*
1-सोनू शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी गली नंबर 24 शीशमझाड़ी मुनी की रेती ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल
2-अर्जुन अरोड़ा पुत्र राज अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर लक्ष्मणझूला रोड ऋषिकेश देहरादून
3-कमलेश उर्फ़ गजनी पुत्र चक्रबहादुर निवासी न्यू चन्द्रेश्वरनगर चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून

*बरामद माल का विवरण*
===============
तीनो अभियुक्तों से कुल 280 ग्राम अवैध चरस
(अभियुक्त सोनू शर्मा से 96 ग्राम )
(अभियुक्त अर्जुन अरोड़ा से 92 ग्राम)
(अभियुक्त कमलेश उर्फ़ गजनी से 92 ग्राम)

*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास*
================
*1.अर्जुन अरोड़ा*
मु0अ0स0- 12/16 धारा-392, 411 IPC चालानी थाना नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल

*2-कमलेश उर्फ़ गजनी*
मु0अ0स0- 72/16 धारा-325,452,504,506 IPC
चालानी थाना मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल

मु0अ0स0- 25/12 धारा 380,411 IPC
चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश देहरादून

– अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है*|

*पुलिस टीम*
===========
1.श्री वीरेंद्र सिंह रावत
श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश
2.उप निरीक्षक श्री विनोद कुमार
3.कांस्टेबल प्रवीण सिंधु
4.कांस्टेबल सतीश
5-कांस्टेबल प्रदीप
6-कांस्टेबल योगेंद्र
7-कांस्टेबल प्रवीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button