FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जनजागृति अभियान

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर डॉ आनंद सिंह प्रेम नगर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली नगर, देहरादून।*
—————————————
*नशे के विरुद्ध जनजागृति अभियान*
——————————————
आज दिनाँक 23 september 2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ये निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा विरोधी जनजागृति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के नेतृत्व में co सिटी महोदय, प्रभारी निरीक्षक, व0उप0निरी0, समस्त चौकी प्रभारी, व थाना पर गठित एन्टी ड्रग टास्क फोर्स की मौजूदगी में थाना छेत्र के ड्रग प्रभावित छेत्र बिंदाल बस्ती में स्थानीय जनप्रतिनिधि व नवयुवको की मदद से एंटी ड्रग कैंपेन चलाया गया, जिसमे बिंदाल बस्ती के सभी वर्ग व आयु के बच्चो, महिलाओ व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामो को पम्पलेट, बेंनर्स आदि के माध्यम से अवगत कराया गया। पुलिस की इस पहल की लोगो ने सराहना करते हुए प्रण लिया कि खुद व अपने बच्चो को नशे के दुष्परिणामो से हर स्थिति में बचाएंगे और नशे के विरुद्ध अभियान में नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुचाने में भी पुलिस को हर संभव मदद करेंगे। पुलिस की इस पहल को जनता द्वारा एक सराहनीय पहल बताते हुए पुलिस की मुहिम में अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया। उक्त पहल से समाज मे नशे के विरुद्ध खड़े होने के सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना के मध्यनजर आगे भी नगर छेत्र में ड्रग प्रभावित छेत्रो में पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button