FeaturedUttarakhand News

एक महिला से ₹165000 ठगे आए दिन बढ़ रही है घटनाएं पुलिस कस रही है शिकंजा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

नेहरू कॉलोनी

आज दिनांक 22 जनवरी 2019 को वादी सुभाष डबराल पुत्र राजेंद्र प्रसाद डबराल निवासी लेन नंबर 1 मोथरोवाला विष्णुपुरम देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना अंकित कराई के दिनांक 20 जनवरी 2019 को समय करीब 6:40 बजे मेरी दीदी श्रीमती लता देवी पुरानी बायपास हरिद्वार रोड से ऋषिकेश जाने हेतु एक सलेटी रंग की गाड़ी मैं बैठे कुछ दूर जाने पर उन लोगों द्वारा बताया गया कि आगे चेकिंग चल रही है आपके पास जो भी समान है वह हमारे पास दे दो इस पर मैंने अपने पास से 165000 रूपये एवं एटीएम कार्ड उनको दे दिये उन लोगों ने मेरे रुपयों एटीएम कार्ड को एक लिफाफे में डाल कर मेरे बैग में डाल दें जैसे हम डोईवाला के पास पहुंचे तो उन लोगों ने कहा कि हम गाड़ी चेक करवा कर आते हैं आप आगे पैदल चलो कुछ देर बाद हमने गाड़ी का इंतजार किया तो गाड़ी हमें नहीं मिली इस पर मुझे शक हुआ और मैंने बैग में रखे रखे लिफाफे को चेक किया तो वह खाली था उक्त व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ ठगी की है इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या धारा 420 /406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। 2-आज दिनांक 22 जनवरी 2019 को वादी सूर्यकांत पुत्र विरेंद्र कुमार निवासी 251 एलआईसी बिल्डिंग धरमपुर देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना अंकित कराई की 18 जनवरी 2019 को शाय 4:00 बजे मे अपने निर्माणाधीन भवन के बाहर अपने चौकीदार प्रदीप उर्फ मोनू के साथ बैठा था मेरी स्कूटी एक्टिवा मेरे भवन के बाहर खड़ी थी उसी समय राजेंद्र बिष्ट अपने 4-5 साथियों के साथ आए और मेरी एक्टिवा को धक्का देकर गिराकर तोड़फोड़ की तथा राजेंद्र बिष्ट एवं उनके साथियों ने मेरे साथ मारपीट गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 23 /19 धारा 323 /504 /506 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button