FeaturedNational NewsUttarakhand News
गोकशी से सम्बन्धित वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन संवाददाता इलम सिंह चौहान
गौकशी में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। देहरादून जिले के थाना सहसपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 150/2020 धारा 3/5 वांछित चल रहे युवक मौसीन पुत्र स्व0 यासीन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष को आज दिनांक 06 जून 2020 को सुबह दस बजकर तीस मिनिट पर उसके घर खुशहालपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार अभीयुक्त मौसीन पुत्र स्व0 यासीन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तरी करने वाली टीम मे व0उ0नि0 कुलदीप पन्त,कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार,कॉन्स्टेबल अमित कुमार शामिल थे।