देहरादून, उपमा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को करेगा सम्मानित की जानकारी देते प्रेम कश्यप।

उपमा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करेगा
देहरादून,11 अगस्त उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में चेयरमैन यूथ एक्टिवटी डॉ.प्रेम कश्यप और प्रदेश संगठन मंत्री जी.एस.आनंद और प्रिन्सिपल जतिन सेठी पेस्टल वुड इनके द्वारा निर्णय लिया गया कि सी.बी.एस.इ,आई.सी . एस.इ.उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरस को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।तीनों बोर्ड के राज्य के पहले 5 टॉपरस को और 13 जिलों मे तीनों बोर्ड के टॉपरस (प्रथम द्वितीय तृतीय ) को 5 सितम्बर 2020 को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उपमा समय समय पर बच्चों की एजुकेशन हरेला पर्व हो राम जन्म भूमि के शिलान्यास हो इसके साथ साथ कक्षा 1 से 12 तक पेंटिंग एसे और स्पीच प्रतियोगिता हुई।इस अवसर पर आनंद बलदेव जयसवाल अमरजीत सिंह कुकरेजा डॉ.बबीता सोहता,रवि अरोरा अरुण खरबंदा रिकी कपूर अमित भाटिया मोहित ग्रोवर सागर मलिक ऐ.के सूद बी.एस.सोडी आदि शामिल थे।