FeaturedNational NewsUttarakhand News

विकास नगर ऑपरेशन सत्य के तहत एक हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, ₹160000 भी किए बरामद

UK/ विकासनगर

रिपोर्ट –पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवादाता इलम सिंह चौहान

विकासनगर “ऑपरेशन सत्य”” के तहत एक हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, 1,60,000 रुपये भी किए बरामद

विकासनगर 12 अक्टूबर ।जनपद देहरादून के विकासनगर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर एवं उसकी पत्नी को 25 ग्राम अवैध स्मैक व इसमें बेचकर कमाए गए ₹160000 सहित गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त की। बताते चलें कि वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक देहरादून जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी विकासनगर धिरेंद्र सिंह रावत के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर से घोषित हिस्ट्रीशीटर बुरहान को उसकी पत्नी काफिया के साथ लाखों कीमत के *25 ग्राम* अवैध स्मैक के साथ विशाल कॉलोनी नेहरू मार्किट डाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया। दोनो के कब्जे से स्मैक बेचकर कमाये गए कुल *1,60,000 रुपये* भी बरामद किये गए। दोनो अभियुक्तगणो के विरुद्ध अलग अलग थाना विकासनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पूर्व में चोरी व अन्य अपराध में कई बार जेल जा चुका है। अभियान लगातार जारी है।गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान बुरहान पुत्र मो0 इमरान
निवासी विशाल कॉलिनी थाना विकासनगर जनपद देहरादून काफिया पत्नी बुरहान
निवासी विशाल कॉलिनी थाना विकासनगर जनपद देहरादून। के रूप में हुई बुरहान का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है 1मु0अ0सं0 44/12 धारा 379/411 ipc
2.मु0अ0सं0 256/12 धारा 380/411 ipc
3. मु0अ0सं0 77/14 धारा 457/380/411 ipc
4. मु0अ0सं0 271/16 धारा 380/411 ipc
5. मु0अ0सं0 230/18 धारा 379/411 ipc
6. मु0अ0सं0 438/18 धारा 25/4 A Act
7. मु0अ0सं0 185/18 धारा 41/109 crpc
8. मु0अ0सं0 29/20 धारा 25 A Act
बरामदगी- हिस्ट्रीशीटर बुरहान से
1. 15 ग्राम अवैध स्मैक
2. 90,000 रुपये नगद
3. एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
काफिया से बरामद
1. 10 ग्राम अवैध स्मैक
2.. 70, 000 रुपये नगद
पुलिस टीम में 1. श्री धीरेंद्र सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक विकास नगर
2. उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2. कॉन्स आशीष राठी
3. कॉन्स संदीप
4. कॉन्स सोनू
5. कॉन्स प्रमेन्दर
6. कॉन्स धर्मेन्द्र
7. म0 कॉन्स ज्योति देवराड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button