बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन 25 मकान मालिकों का किया चालान ढाई लाख का जुर्माना वसूला

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
थाना सहसपुर
*.बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन में 25 मकान मालिक का चालान ₹ 2.50 लाख जुर्माना।*
———————————————–
आज दिनांक 9.12.18 को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* के निर्देशन में जनपद में *बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया* , उक्त आदेश के अनुपालन में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* एवम *श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण *थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में बाहरी व्यक्तियों/किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया , जिसके फलस्वरूप जमनपुर, सेलाकुई, रामपुर आदि में अपने किराएदारों का सत्यापन न कराने में 25 मकान मालिको का उत्तराखंड पुलिस एक्ट में ₹ ढाई लाख (2.5 लाख) के चालान किये गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*