लोक गायक जगत राम वर्मा की पुण्यतिथि पर धूमसू मंच द्वारा वृक्षारोपण व श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Uk/ देहरादून
*लोक गायक जगत राम वर्मा की पुण्यतिथि पर धूमसू मंच द्वारा वृक्षारोपण व श्रद्धांजलि अर्पित*
रिपोर्ट — पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन ब्यूरो विकासनगर इलम सिंह चौहान
देहरादून जिले के जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के लोक गायक स्वर्गीय जगत राम वर्मा की पुण्यतिथि पर धूमसू मंच के सौजन्य से स्थापित स्वरांजलि संगीत विद्यालय बेलावाला विकासनगर मे विद्यालय की निर्देशिका सुश्री शांति वर्मा के नेतृत्व में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा समाजसेवी श्यामा देवी ,कवियत्री विमला आर्य, विद्यालय के प्रबंध निदेशिका शांति वर्मा एवं उपस्थित लोगों ने जौनसार बावर के दिवंगत लोक गायक कलाकार जगत राम वर्मा जी को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। सुश्री शांति वर्मा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा जौनसार बावर के सांस्कृतिक इतिहास जगतराम वर्मा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता साथ ही जौनसार बावर की संस्कृति को गीतों के माध्यम से देश विदेशों तक पहुंचाने का काम किया और अपनी मातृभाषा एवं जौनसारी बावर के लोकगीत व संस्कृति संरक्षण के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जगत राम वर्मा जैसे उच्च कोटि के कलाकारों की पुनरावृति होली असंभव है लेकिन उपेक्षा के चलते एक कलाकार का ना रहना और सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल ना होने के कारण आज भी उनका परिवार अपने आप को उपेक्षित महसूस करता है संस्कृति का संरक्षण करना और उसको संजोए रखना बहुत जरूरी है अन्यथा इस गौरवमई अनूठी लोक संस्कृति का ह्रास होता रहेगा। सरकार को चाहिए कि अच्छे कलाकारों को जिनके अंदर हुनर है और उत्तराखंड की लोक संस्कृति में जिन का अनूठा योगदान रहा है उनके लिए सकारात्मक पहल हो उभरते गायक कलाकार उत्तराखंड एवं अपने क्षेत्र की लोक संस्कृति को अपने गीतों के माध्यम से देश विदेशों तक पहुंचाएं और गर्व महसूस करें जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोक गायक स्व जगतराम वर्मा की पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार द्वारा फल मिष्ठान वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लोक गायिका सितारा सुरेश ,मीना, मनीष अग्रवाल, सूरज तोमर, वेदांश, कांता तोमर, रोशनी चौहान ,कुंता देवी, प्रिया नेगी, विनीता देवी, मीना, डी एन बिजलवान, आदि उपस्थित रहे।