हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को43.10 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी
UK/ हरिद्वार
हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 43.10 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार
जनपद हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा मादक द्रव्यो एवं पदार्थो की तस्करी / बिक्री की रोकथाम मे लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 1/1/2021 से 24/02/2021 तक चरस/स्मैक के तस्करी के सम्बन्ध मे कुल 05 अभियोग दर्ज कर कुल 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी के क्रम में कार्यवाही करते हुये दिनांक 24/02/2021 को मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त मशरुफ पुत्र अल्ताफ, निवासी ग्राम किशनपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार को 43.10 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग रु120000) मय मोटर साइकिल के साथ कुआखेडा पिकेट से आगे मौ0पुर बुजुर्ग चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम मे
उ0नि0 संजय रावत, का0 619 अब्बल सिह,का0 149 सुनील,
का0 564 बलवीर,का0 1144 नारायण सिह,का0 789 मुकेश सिह शामिल रहे।