FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून गांधी पार्क के गेट के सामने मनीषा को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी व आम आदमी पार्टी ने बलात्कारियों की फांसी की मांग की।

आम आदमी पार्टी ने मोमबत्तियां जला कर दी मनीषा को श्रद्धांजलि
मनीषा हाथरस नहीं भारत की बेटी थी,आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाहीः रविंद्र सिंह आनन्द
देहरादून।आम आदमी पार्टी ने हाथरस में मनीषा के साथ हुुए दुष्कर्म और उसके बाद उसकी मौत पर दुुख व्यक्त करते हुए उसके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन किया व गांधी पार्क के बाहर मोमबत्ती जला कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी।यूपी सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनन्द ने कहा कि मनीषा सिर्फ हाथरस की बेटी नहीं थी वह भारत की बेटी थी और उसके साथ जिस प्रकार से पुनः निर्भया कांड दोहराया गया है।उसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।आनन्द ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि आज भी हम उस समाज का हिस्सा है जहां बलात्कारियों को आज भी सजा नहीं होती और वे आजाद समाज में खुले आम घूमते हैं।वहीं हमारी सबकी बेटी मनीषा जैसी न जाने कितनी बेटियां अपनी जान गंवाती है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनीषा के हाथ पैर तोड़ कर उसकी जीभ तक काट दी गई थी वह मानवता की सारी हदें पार करना था।ऐसे दरिंदों को तो फांसी की सजा देनी चाहिए।आनन्द ने इस पूरे प्रकरण की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों के खिलाफ कड़े कनून बनें जिससे सजा का डर उनमें बना रहे।इस मौके पर मनीषा को श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने गांधी पार्क के समक्ष मोमबत्ती जलाकर मनीषा को श्रदांजलि दी। इस मौके पर उमा सिसोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की निंदा की। कार्यक्रम में उपमा अग्रवाल, विपिन खन्ना,सतीश शर्मा,रवि बांगिया,मैक्सवेल,राजू मौर्य,धर्मेन्द्र बंसल दीपक सैलवान,ममत सैलवान, श्यामलाल नाथ, प्रशांत सिंह,मोहित कुमार,मुकेश सिंह,मोहन सिंह खालसा, हेमलता पंत,अक्षय खत्री, नवीन वल्लभ,नवीन सिंह चैहान,प्रमोद सैनी,अमजद, राजेश शर्मा,आकाश गिल,अर्जुन,लाखन,रोहित,सीएम लूथरा,राहुल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button