FeaturedUttarakhand News

बरसात में पुश्ता ढहा पांच वाहन क्षतिग्रस्त।

बरसात में पुश्ता ढहा पांच वाहन क्षतिग्रस्त।

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में गत रात्रि से हो रही भारी बरसात के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं लाइब्रेरी अकादमी मार्ग पर टैक्सी स्टैंण्ड के समीप वेवरली जाने वाले पैदल मार्ग के उपर से एक होटल का पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग बंद हो गया वहीं रोड के किनारे खड़ी पांव वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गये जिसमें तीन टैक्सियां मलवे में दब गई तथा मलवा अकादमी कैंम्पटी जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी गिरा जिससे यातायात बाधित हो गया।

रोड खोलने के लिए जेसीबी लगा दी गई है। ताकि शीघ्र आवागमन शुरू हो जाय।
पहाड़ों की रानी में गत रात्रि से भारी बारिश हो रही है जिस कारण कड़ाके की सर्दी हो गई है वहीं जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण लाइब्रेरी अकादमी मार्ग के समीप वेवरली जाने वाले मार्ग के उपर एक होटल का पुश्ता ढह गया जिस कारण रोड के किनारे खडी पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें वेवरली रोड पर खड़ी एक कार मलवे में दब गई जबकि अकादमी कैंपटी मार्ग के किनारे खडी दो और टैक्सियां भी मलवे में दब गई वहीं दो अन्य वाहनों के शीशे टूटे जिन्हें वहां से तत्काल हटा दिया गया था। मुख्य मार्ग पर बडे बडे पत्थरेां के आने से मार्ग बाधित हो गया। जिस पर मार्ग से पत्थर हटा कर मार्ग सुचारू किया गया लेकिन वेवरली जाने वाला मार्ग पूरी तरह मलवे में दब गया जिस कारण इस क्षेत्र से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा उन्हें वेवरली से मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चौक तक आना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि निजी होटल का एक पुश्ता ढहा है जिसमें बड़ा नुकसान हुआ है कई गाड़िया दबी है वहीं पालिका के अधिकारियों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द मार्ग खोलें ताकि नुकसान का पता चल सके। वहीं मौके पर मौजूद टैक्सी चालक मुकेश ने बताया कि पुश्ता ढहने से कुछ समय पहले तक वह गाडी में थे जैसे ही गाड़ी से बाहर आये उसके कुछ समय बाद पुश्ता गिर गया। जिस कारण उनकी गाड़ी पूरी तरह से दब गई। वहीं टैक्सी चालक गुलाब सिंह ने कहा कि वह यूनियन के कार्यालय में बैठेे थे जब तेज आवाज आयी तो सभी लोग बाहर आये व देखा कि पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से दब गये हैं व दो वाहनों को कम नुकसान हुआ है लेकिन अगर कोई पैदल जा रहा होगा तो उसका पता मलवा हटाये जाने पर ही पता लग सकेगा। क्षतिग्रस्त कारों में यूके 07 टीबी 0076 चैन सिंह, यूके 07 टीए 8718 गौरव शर्मा, यूके 07 टीए 3416 दयाल सिंह, यूके 07टीए 4045 गजे सिंह व यूके 07टीबी 9550 महावीर सिंह की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button