FeaturedUttarakhand News

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

*देहरादून पटेल नगर कोतवाली की पुलिस टीम को विदेशी करेंसी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जिसमें एक महिला तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया* ठगों द्वारा एनसीआर में 10 ,मुंबई में 15 घटना को अंजाम दे चुके है तथा प्रेम नगर मैं भी सऊदी अरब की करेंसी रियाल का भारतीय नोट में बदलने का लालच देकर कई लोगों को ठगा है

अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया अभियुक्त गणों के कब्जे से 108000 रुपए कई मोबाइल तथा विभिन्न मोबाइल कंपनी के 42 सिम विभिन्न कंपनी के 14 कीपैड मोबाइल फोन सऊदी अरब करेंसी रियाल के 5 नोट बरामद हुए, *बादी तिलकराम निवासी करणपुर द्वारा पटेल नगर थाना में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया की एक महिला उनकी करणपुर स्थित पार्लर की दुकान में आई जिसने अपने

पास सऊदी अरब देश की करंट करेंसी रियाल के 50 ₹50 के 160 सो नोट होना बताया वह अपने घर की स्थिति बुरी हालात बताते हुए उन्हें नोट बदलने की मिन्नत की जिस की बातों में आकर मैंने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख ₹300000 उक्त महिला के बताए अनुसार ब्रम्हपुरी आकर उस महिला व उसके साथ आए एक व्यक्ति को दिए जिसके बदले में महिला वह उसके साथ आए व्यक्ति ने उसके साथ ठगी कर उनको अखबार की रद्दी देकर भाग गए* मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी द्वारा घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु निर्देश दिए पटेल नगर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानकारी कर आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 108 कैमरों को चेक किया गया

इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणों द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर आईडी प्राप्त करते हुए अभियुक्त गणों द्वारा प्रयोग किए जा रहे फोन Ok IMEI नंबरों को रन कराया गया आरोपियों द्वारा प्रयुक्त किए गए मोबाइल फोन पर लगे आईडी का पश्चिम बंगाल का होना पाया गया इसके अतिरिक्त लगातार *आरोपियों का घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज को लगातार चेक किया गया जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को जानकारी मिली कि महिला और पुरुष पटेल नगर क्षेत्र में दिखाई दिए हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हपुरी, में उक्त महिला पुरुष की तलाशी करने पर महिला रीपा व पुरुष जब्बार को गिरफ्तार किया गया* दोनों के कब्जे ब्रम्हपुरी में दिनांक 23. 12. 21 को कारित घटना में प्रयुक्त दो कीपैड फोन व दो स्मार्ट मोबाइल फोन तथा ठगी करने के लिए लाए गए सऊदी अरब की करंसी रियाल 50 ₹50 के 5 नोट बरामद किए गए प्रेम नगर में 21.12 .21 को भी ठगी की घटना में अपने अन्य साथियों की सहायता से किया जाना भी स्वीकार किया है उपयोग की निशानदेही पर उनके किराए के मकान खुर्बुरा इलाके में घटना में ठगी कर लिए गए ₹100000 तथा विभिन्न घटनाओं में प्रयोग किए गए 12 कीपैड मोबाइल फोन, विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 28 सिम कार्ड, तथा दिनांक 21.12.21 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रअंतर्गत की गई ठगी की घटना से संबंधित ₹8000 रुपए बरामद हुए पूछताछ में पता लगा कि आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है वर्तमान में वे दिल्ली रह रहे हैं तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विदेशी करेंसी सऊदी अरब के नोट रियाल को बदलने को लेकर लोगों को लालच देकर ठगी करते हैं उनके गिरोह में 5 महिला सदस्यों को सऊदी अरब की करेंसी रियाल के 50 का नोट किस भारतीय रुपए में कीमत लगभग ₹950 है को लेकर महिला ठग दुकानदार या घर के सदस्यों को झूठी कहानी सुनाते हैं तथा लोगों को अपने विश्वास में लेकर की नोट के बदले आधी कीमत से कम में भारतीय रुपए देने मैं देने के लिए राजी करते हैं आरोपी एक सऊदी अरब का ₹50 का रियाल का नोट देकर उसे बदलने को कहते हैं, तथा लोगों से मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेते हैं इस काम के लिए वह अलग-अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हैं| आपस में बातचीत करने के लिए अलग स्मार्टफोन का प्रयोग होता |है गिरोह के सदस्य आपस में आई एम ओ ऐप से ज्यादा बातें करते हैं आरोपियों द्वारा नए वाले व्यक्ति को अपनी पसंद की जगह पर बुलाकर बातों में उलझा कर को अखबार की रद्दी की गड्डी बनाकर उसे बैग में रख कर दिया जाता है और और व्यक्ति से भारतीय नोट प्राप्त कर वहां से भाग जाते हैं बुलाए जाने वाले स्थान को आरोपी पहले से ही रेकी करके रखते हैं ताकि उन्हें भागने में आसानी हो प्रकार गिरोह के अन्य सदस्य आने जाने वाले व्यक्तियों पर दूर से ही नजर रखते हैं और पूरी घटना को अंजाम देते हैं पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों जब्बार और महिला रिपा को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button