FeaturedUttarakhand News

15 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब व 3 भट्टीयो के साथ 3 अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी इलम सिंह चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड

*कोतवाली विकासनगर*
≠==================
*15 लीटर अवैध कच्ची शराब व 03 भट्टीयो के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
===================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है, जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुघर्टनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया!
उपरोक्त क्रम दिनांक 13.02.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे अलग अलग पुलिस टीमे बना कर क्षेत्र मे चैकिंग हेतु अलग अलग चयनित स्थानो पर रवाना किया गया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा नावघाट विकासनगर छापे मारकर अवैध कच्ची शराब निकालते हुए तीन अभियुक्त 1- मायाराम पुत्र चैतराम निवासी नावघाट भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून 2- वीरसिह पुत्र चैतराम निवासी ग्राम नावघाट भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून 3- कमल पुत्र लेखराम निवासी ग्राम नावघाट भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए मय शराब बनाने के उपकरण व भट्टी व प्रत्येक के कब्जे से 05-05 लीटर कुल 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं मौके पर करीब 85 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना विकासनगर पर *आबकारी अधिनियम* के तहत अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को आज दिनांक 13.02.2019 को समय से मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्तगण:-*
1- मायाराम पुत्र चैतराम निवासी नावघाट भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र-45 वर्ष
2- वीरसिह पुत्र लेखराम निवासी ग्राम नावघाट भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र-30 वर्ष
3- कमल पुत्र चैतराम निवासी ग्राम नावघाट भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र-28 वर्ष
*बरामदगीः-*
15 लीटर कच्ची शराब,
लहन तथा 03 शराब बनाने की भट्टीया
*नष्ट किया गया लहन*
करीब-85 लीटर
*अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।*

*पुलिस टीमः*
1- उ.नि. सनोज कुमार
2- कानि. हमीद खान
3- कानि. नीरज कुमार
4- कानि• यशपाल सिंह
5- कानि• पूरण जोशी
6-कानि• रघुवीर सिंह
7- कानि• मुन्ना सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button