29 पेटी शराब की पुलिस ने की बरामद दो शराब तस्कर लग्जरी बैलेनो कार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
*कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून*
*20 पेटी देशी व 09 पेटी अंग्रेजी कुल 29 पेटी शराब बरामद, 02 व्यक्ति गिरफ्तार व तस्करी में प्रयुक्त लक्जरी बेलीनो कार सीज -*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दिनांक 24.10.118 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मारूती बेलीनो कार में शराब लेकर देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम जंगलात बैरियर पर चैकिंग करने लगी। थोड़ी देर बाद पुलिस को देहरादून की तरफ से बैलीनो कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसके अन्दर से अन्दर 20 पेटी देशी शराब व 09 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग बरामद हुई। चूंकि अभियुक्तगण द्वारा कार में शराब तस्करी की जा रही थी जिस कारण अभियुक्तगण को दिनांक 24.10.18 की प्रातः 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 62/72(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। कार को राज्य सरकार के पक्ष में नीलाम करने के लिये जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा ने बताया कि नागर निकाय चुनाव के लिये से इतनी अधिक मात्रा में शराब लेकर ऋषिकेश में बेचने ला रहे थे।
*नाम पता अभियुक्तगण -*
1- हरदेव दत्त पुत्र परमिन्दर दत्त निवासी अजबपुर कलां देहरादून
2- विश्वास पुत्र स्व0 अनिल कुमार निवासी पुराना पोस्ट आफिस मार्ग ऋषिकेश।
*बरामदगी* –
1- 20 पेटी (960 पव्वे) देशी शराब
2- 09 पेटी (108 बोतल) अंग्रेजी शराब रायल स्टेग
3- मारूती बेलीनो कार नम्बर UA07P 5060
*पुलिस टीम -*
1- प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, श्री रितेश साह
2- व0उ0नि0 मनोज नैनवाल
3- उ0नि0 दीपक गैरोला
4- का0 101 सन्दीप राठी
5- का0 1180 संजीव कुमार
6- का0 823 मनोज कुमार
ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।