एक व्यक्ति खाई में गिरा, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया।
मसूरी। लाइब्रेरी से किंक्रेग देहरादून मार्ग पर एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया जिस पर पुलिस को सूचना मिली व तत्काल पुलिस बल मसूरी देहरादून रोड पर कुंज भवन के पास पहुंचा व घायल को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
एक व्यक्ति मसूरी देहरादून मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में करीब 70 मीटर नीचे गिर गया है जिस पर पुलिस को सूचना दी गई व तत्काल चौकी लाइब्रेरी पुलिस कर्मी आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे तो कुंज भवन के पास करीब 60 – 70 मीटर खाई में एक व्यक्ति पडाा हुआ था। पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को खाई से निकालकर उपचार उप जिला चिकित्सालय लंढौर भेजा गया। बताया गया कि खाई में गिरे व्यक्ति का नाम गौरव बहादुर 36 वर्ष निवासी हुसैन गंज है।