FeaturedUttarakhand News
लखवार बांध प्रभावित sc-st जन कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक ।


आज की बैठक में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा लखवाड़ परियोजना के सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वेक्षण एजेंसी श्री गुरु राम राय (पी.जी.) कॉलेज देहरादून से प्रोफेसर विजय सिंह रावत अपनी टीम के सदस्यों सुखचैन एवं लक्ष्मी प्रसाद आदि के साथ उपस्थित हुए उन्होंने सामाजिक समाघात के विषय में उपस्थित बांध प्रभावितों को विस्तार से जानकारी दी।