दिल्ली-यमुनोत्री मोटर मार्ग की डीपीआर की प्रगति पर पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को दिया ज्ञापन
विजयपाल सिंह भण्डारी/विकास नगर। लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में दिल्ली -यमुनोत्री मोटर मार्ग की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की प्रगति और भारत माला परियोजना के तहत इसके निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई है।ज्ञापन में बताया गया कि यह मोटर मार्ग केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वीकृत हुआ था और यह उत्तराखंड के विकास तथा क्षेत्रीय यातायात और पर्यटन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
“राष्ट्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपते हुए लोक पंचायत के कार्यकर्ता।”
लोक पंचायत के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि डीपीआर की स्थिति पर स्पष्ट जानकारी प्रदान की जाए और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए जाएं।समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह चौहान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना की धीमी प्रगति के कारण क्षेत्रवासियों की मांगें अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्रीय मंत्री इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे।केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि वह इस मोटर मार्ग के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देंगे ताकि यह कार्य शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए।इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान, एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज के चैयरमैन अनिल तोमर लोक पंचायत के सदस्य सतपाल चौहान आदि लोग उपस्थित थे।