FeaturedUttarakhand News

विकासनगर के खाराखेत से जल संरक्षण और ऐतिहासिक स्थलों के संवर्धन का सन्देश

विकासनगर के खाराखेत से जल संरक्षण और ऐतिहासिक स्थलों के संवर्धन का सन्देश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देहरादून से करीब 16 किलोमीटर दूर नमक सत्याग्रह आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक स्थल खाराखेत में वृहदस्तर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी देहरादून सहित पहाड़ी पेडलर्स पर्यावरण विशेषज्ञ पद्मश्री कल्याण सिंह मैती एवं विशेषज्ञों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीयों एवं छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान में प्रतिभाग कर

खाराखेत क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। बता दें कि खाराखेत एक ऐतिहासिक स्थल है जहां सन् 1930 में देहरादून के क्रांतिकारी आंदोलनकारियों ने अंग्रेजों के नमक कानून को यहां की नून नदी के पानी से नमक बनाकर तोड़ा था।

जिसके चलते आज यहां महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल से इस स्थल के सौंदर्यीकरण सहित अन्य मांगों को रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने और नून नदी के जल संरक्षण एवं ऐतिहासिक विरासत खाराखेत के संवर्धन पर काम करने के लिए आश्वस्त किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जल संरक्षण एवं और ऐतिहासिक धरोहरों का समर्थन करना इस समय सबसे बड़ी जरूरत है उन्होंने समाज सुधार हेतु कार्य कर रही संस्थाओं एवं संगठनों से भी इस अभियान में हिस्सा लेकर जन जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button