FeaturedUttarakhand News

पालिकाध्यक्ष का जन्म दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया।

पालिकाध्यक्ष का जन्म दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया।

मसूरी। मसूरी कंप्यूटर इंस्टीटयूट ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का जन्म दिन धूमधाम से मनाया इस मौके पर केक काटने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के जन्म दिवस पर विभिन्न स्थानों पर केक काटकर मनाया गया इसी कड़ी में नगर पालिका टाउन हाल में मसूरी कंप्यूटर इंस्टीटयूट ने पालिकाध्यक्ष के जन्म दिन को सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। जिसमें इंस्टीटयूट के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी कंप्यूटर इंस्टीटयूट शहर के बच्चों को विभिन्न रोजगार परक शिक्षा देने का कार्य कर रहा है और सबसे बड़ी बात है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क कोर्स करवा रहा है जिससे कई बच्चों को रोजगार मिला है व वे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं व अपने पैरो पर खडे हो गये हैं। उन्हांेने भरोसा दिया कि वे शहर हित के अनेक कार्य कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इंस्टीटयूट के निदेशक अनित कुमार लगातार इस क्षेत्र में अच्छा प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर इंस्टीटयूट के निदेशक अनित कुमार ने पालिकाध्यक्ष को बधाई दी व कहा कि उन्होंने हमेशा से इंस्टीटयूट को आगे बढाने में सहयोग किया है। इस मौके पर बच्चों ने गढवाली, कुमाउंनी पंजाबी, हिमाचली आदि गीतों व नृत्यों की मन मोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर पालिका के आधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, नगर अभियंता वेद प्रकाश बधानी, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, जय कुमार गुप्ता, एमपीजी कालेज के प्राचार्य अनिल चौहान, शूरवीर भंडारी, भगवान सिंह चौहान, धनपाल रावत, देवेंद्र रावत, सुशील कुमार, संदीप अग्रवाल, पवन नैथानी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button