FeaturedNirankari NewsUttarakhand News

बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर दिल्ली में लगा फ्री हेल्थ चेक अप 260 लोगों ने कराई जांच

ब्यूरो रिपोर्ट – नरेंद्र कुमार राठौर

अलौकिक छटा थी अलौकिक नजारा धरा पर जब उतरा मधुर रूप यारा जिसने भी देखा यही मुख से निकाला यह नूरीनी चेहरा है दुनिया से न्यारा जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे ही धरती पर अवतार सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जिन्होंने मानवता के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया उनकी शिक्षाओं से हमें सभी को प्रेरणा मिलती है

 बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का व्यवहार सभी के प्रति प्रेम मैं करुणा से भरा था दिनांक 23 फरवरी 2023 को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 69 वें जन्म जयंती के शुभ अवसर पर लक्ष्मी नेचर क्योर हॉस्पिटल एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की तरफ से


फ्री हेल्थ चेक अप कैंप समता विहार मुकंदपुर दिल्ली 42 पर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ डॉ आशीष कुलश्रेष्ठा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट (दिल्ली )तथा पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन वार्ड अध्यक्ष( बुराड़ी विधानसभा) अनीश तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया

 मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भानु प्रताप सिंह जज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के मुख्य सचिव प्रदीप टाको वार्ड सचिव बुराड़ी विधानसभा ईश्वर चंद सैनी वार्ड उपाध्यक्ष उदय सिंह जी अपना आशीर्वाद प्रदान किया

 इस फ्री हेल्थ चैकअप कैंप में कुल 260 मरीज का रजिस्ट्रेशन किया गया 50 मरीजों को आंखों के मरीजों को फ्री चश्मा दिया गया और 80 मरीजों की खून की जांच फ्री में की गई और 110 मरीजों को फ्री में दवाइयां दी गई 15 मरीजों को नेचुरोपैथी विधि द्वारा इलाज किया गया

लक्ष्मी नेचर केयर हॉस्पिटल एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के संयोजक डॉक्टर दिनेश एवं श्रीमती ममता अध्यक्ष (LNHT)अपने सभी समस्त

 सहयोगी डॉ जाकिर हुसैन डॉ रमेश भाटिया डॉ संतोष सिंह डॉ सतीश कुमार सैनी प्रमोद वर्मा सुरेश नरेश मनीष कुमार और कार्यकर्ताओं प्रेम प्रकाश गुलजार पाल राकेश गौतम वर्मा चिराग बर्मा चावला तेज बहादुर अशोक राहुल रवित संतोष डायरेक्टर (GS Lab) रंजन पाल शत्रुघ्न अनामिका बेबी निशा बबीता शशि सौरभ महेश विकास कुंदन प्रिया एवं प्रियंका के नेतृत्व द्वारा इस हेल्थ चेक अप कैंप को

 सफलतापूर्वक संपन्न किया और इस फ्री हेल्थ चेक अप कैंप में संयोजक डॉ दिनेश कुमार द्वारा जीवन जीने की सही कला को सिखाया गया जिसका लाभ कई मरीजों के साथ-साथ आम जनता ने भी लाभ लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button