FeaturedUttarakhand News

शहीद टीकम सिंह बैडमिंटन प्रतियोंगिता सिंगल बालक अडर 19 ऋषभ चौहान ने जीती।

शहीद टीकम सिंह बैडमिंटन प्रतियोंगिता सिंगल बालक अडर 19 ऋषभ चौहान ने जीती।

मसूरी। शहीद टीकम सिंह नेगी समृति बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक डबल में ऋषभ चौहान व विवेक थपलियाल ने नित्य मलिक व श्रेयांश की जोशी को 21-14, 21- 11 से हराकर खिताब कब्जाया। वहीं पुरूष फाइनल में सोनम भूटिया ने रवि रावत के चोटिल होने पर खिताब कब्जाया।


आईटीबीपी अकादमी में आयोजित शहीद टीकम ंिसंह नेगी बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 15 बालिका में दिक्षा ध्यानी ने पलका शर्मा को 21-9, 21-3 से हरा कर खिताब जीता, वहीं बालक वर्ग में कुनाल रावत ने पार्थ मल्ला को 21-8, 21-11 से हरा कर फाइनल मुकाबला जीता, अंडर 15 बालिका डबल में कशिश राजपूत व मिमासा ने पलकाव सोनिया की जोडी को 21-8, 21-16 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वहीं अडंर 19 बालक में श्रषभ चौहान ने श्रेयांश रावत को 21-11, 21-6 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता, बालक डबल में ऋषभ चौान व विवेक की जोडी ने नित्या मलिक व श्रेयांश को 21-14, 21 -11 से हराकर प्रतियोगिता जीती,। पुरूष एकल में सोनम भूटिया ने रवि रावत को हराकर व डबल में सोनम भूटिया व रवि की जोड़ी नें आईटीबीपी के जू एस व डीसी सागर को कडे मुकाबले मे 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में उभरते खिलाडी का पुरस्कार अनुकृति ओक ग्रोव, देवाशीष सेटजाज, अनेरिया मसूरी इंटर नेशनल स्कूल, गौतम जीएनएफसी, तेनजिंग टीएचएफ, भविष्य आईटीबीपी, अबरी सेट जार्ज, युवराज आईटीबीपी को दिया गया व प्लेयर ऑफ द टूर्नामंेट ऋषभ चोहान को दिया गया। अंत में प्रतियोगिता के पुरस्कार आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल व अतिथियों ने वितरित किए। इस मौके पर राजेश नेगी, मनोरमा नेगी, दिप्ती, अजय पाल, राजेश शर्मा, सोबन सिंह राणा, जीजू एस, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button