स्टर्लिंग रिसार्ट ने मातृ दिवस पर विशेष आयोजन किया। व माताओं को सम्मानित किया।
मसूरी। स्टर्लिंग रिसॉर्ट मसूरी ने मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयेाजित किया जिसमें मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों ने इसे यादगार बनाया व अपनी मां के साथ प्यार व सुकून भरा दिन दून घाटी की शांत सुंदरता के बीच मनाया।
इस मौके पर रिजार्ट की ओर से शेफ चॉइस मेनू, रोमांचक उपहार व रैफल ड्रा, माताओं के लिए विशेष शेफ कुकिंग क्लास के साथ पूरे परिवार के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। स्टर्लिंग मसूरी ने मदर्स डे को अनोखे और यादगार तरीके से मनाया गया। जिसमें रिज़ॉर्ट में आयी सभी माताओं को कार्यक्रम समर्पित किया गया। जिसमें उनके अटूट समर्पण और प्यार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम, पूरे दिन चला व विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। इस म मौके पर माताओं को आराम करने और अपने प्रियजनों के साथ यादगार यादें बनाने के लिए विशेष स्थान को डिज़ाइन किया गया। दिन भर की गतिविधियों में शेफ चॉइस मेनू, रैफ़ल ड्रा का आयोजन भी किया गया व माताओं के लिए रोमांचक उपहार दिए गये। मातृ दिवस को खास बनाने के लिए, दोपहर में माताओं के लिए शेफ कुकिंग क्लास आयोजित की गई ताकि नई पाक कौशल सीख सकें और अपने परिवार के सदस्यों के साथ जुड़ी रहें।