FeaturedUttarakhand News

बंग्लों की कांडी में बूढी दिवाली का पर्व पूरे उत्साह व पारंपरिक नृत्य के साथ मनाया गया।

बंग्लों की कांडी में बूढी दिवाली का पर्व पूरे उत्साह व पारंपरिक नृत्य के साथ मनाया गया।

मसूरी। इन दिनों जौनपुर जौनसार व रंवाई में बूढी दिवाली का पर्व पूरे उत्साह व उमंग व मस्ती के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीण पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर पारंपरिक पहनावे के साथ लोक नृत्य कर रहे। मेहमानों की खातिरदारी करने के साथ ही ठेमसा के साथ होल्डे खेले गये व रस्साकशी का पर्व भांड मनाया गया।

मसूरी के निकटवर्ती बंग्लों की कांडी गांव में भाड़ का पर्व पूरे पारंपरिक रिवाज व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः ग्रामीण युवा जंगल गये व वहां से बाबला घास पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ लेकर आये व गांव की चौंरी में उसे रखा गया व घास लेने गये युवाओं की पूजा की गई व उन्हें भोजन करवाया गया। उसके बाद उसकी 50 फीट से अािधक लंबी मोटी रस्सी बनाई गई व उसे ढक कर रखा गया। दोपहर बाद ग्रामीण जब दिन का खाना खाने के बाद गांव की चौंरी में पारंपरिक वेशभूषा व आभूषण पहन कर एकत्र हुए व रस्सी को ढोलबाजों के साथ गांव के निकट पानी के धारा तक ले गये व रस्सी को नहलाया गया। जिसकी नाग देवता के रूप में पूजा की गई व उसके बाद रस्सी को खेतों में ले जाया गया व रस्साकशी की गई जिसमें एक ओर पुरूष व एक ओर महिलाओं ने खंीचा व धीरे धीरे नाचते गाते रस्सी को गांव के चौक तक लाये व वहां पर जमकर नृत्य किए गये। जिसमें तांदी, रासौ, हारूल आदि प्रमुख हैं। पूरा गांव बूढी दीवाली के पर्व पर एकत्र था व सभी मिलकर इस पर्व को उत्साह के साथ मना रहे थे। रात को भी खाना खाने के बाद फिर गांव के चौक में एकत्र हुए व नाच गाना किया वहीं हंसी मजाक का कार्यक्रम भी आयोजित किया जो मध्यरात्रि तक चलता रहा वहीं होल्डे जलां कर नृत्य किया गया। इस दौरान गांव आये मेहमानों व गांव की ब्याहताओं को इस पर्व पर बनाये जाने वाले विशेष पकवान स्वालां पकोड़ी, चूड़ा व भोजन परोसा गया। इस अनोखे पर्व का आनंद लेने बंग्लों की कांडी में पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचे व इस पर्व व यहां की लोक संस्कृति का जमकर आनंद लिया। इस मौके नरेश नौटियाल, विरेंद्र रावत, रैपाल सिंह रावत, सुनील नौटियाल, किशन सिंह पंवार, सुरेद्र नौटियाल, अरविंद शर्मा, विनोद नौटियाल, बल्ली रावत, पूजा रावत, सिकंदर रावत, नागेद्र पंवार, प्रभा नौटियाल, संगीता नौटियाल, नीलम मैथिल, मुकेश नौटियाल, अशोक नौटियाल, मीनाक्षी रावत, प्रियंका नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button