FeaturedNational NewsUttarakhand News

कोतवाली पटेलनगर देहरादून में चोरी की मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस की बड़ी कामयाबी

कोतवाली पटेलनगर, देहरादूनचोरी की मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिलें बरामद ।*

विगत कुछ माह से जनपद में वाहन चोरियों की बढती हुयी घटनाओ की रोकथाम एंव अनावरण हेतु डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी सदर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे थाना पटेलनगर पर टीम गठित की गयी थी, उक्त टीम के सदस्य उ0नि0 नवीन जोशी मय पुलिस बल के बाम्बे बाग तिराहा भण्डारी बाग पर दिनांक 12/01/2021 को रात्रि वाहन चैकिंग कर रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान सहारनपुर रोड की तरफ से समय करीब 22.30 बजे एक मोटर साईकिल सं0 UK07AK 3546 स्पलेन्डर प्लस सामने से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा हाथ से रोकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार द्वारा मोटर साईकिल धीमा कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचते ही अचानक एक्सिलेटर तेज कर भागने का प्रयास किया गया।

शक होने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो द्वारा पीछे से मोटर साईकिल पर झपटकर उसे रोक लिया गया । उ0नि0 नवीन जोशी द्वारा मोटर साईकिल सवार से मोटर साईकिल के कागजात मांगते हुये भागने का कारण पूछा तो चालक मोटर साईकिल के कागज दिखाने मे असमर्थ रहा तथा घबराते हुए बताया कि, यह मोटर साईकिल चोरी की है, जिसे मैंने पटेलनगर स्थित इन्फील्ड बुलट मोटर साईकिल के शो रूम के बाहर से चुराया था। आज इसको लेकर मैं अपने घर नागला इमरती जा रहा था, जहाँ पर मैंने चोरी की और भी मोटर साईकिलों को चुराकर खडा किया है। उक्त युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मुज्जमिल पुत्र शकील निवासी गाँव नगला इमरती थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार बताया गया।


उक्त अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां आरोपी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, काफी समय से मैं मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हूँ तथा मेरे द्वारा अब तक देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटर साईकिलें चोरी की गयी हैं। उक्त मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद कुछ मोटर साईकिलो को मैने अपने घर पर तथा कुछ मोटर साईकिलो को अपने साथी अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के घर पर खडा किया है। मैं सिर्फ स्प्लेन्डर बाईक ही चोरी करता हूँ ,क्योकि स्पलेन्डर मोटर साईकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है, इसके लिये मैंने कई मास्टर चाबियां बना रखी हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 06 मोटर साईकिल उसके घर नगला इमरती से बरामद की गयी तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त अमजद की गिरफ्तारी हेतु टीम को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा व थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को उसके जुर्म धारा 411/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए रूडकी से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर लण्ढौरा कस्बा से 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त अमजद द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि मुज्जमिल के द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को हम दोनो मिलकर इक्ट्ठा कर रहे थे। हम दोनो ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं तथा बडा परिवार होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी, जिस कारण हमारे द्वारा चुरायी गयी उक्त मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी। मै मुज्जमिल को इस काम के लिये प्रोत्साहित करता था, पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों से उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर तथा 03 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों व अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही हैं।साथ ही दोनो अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है दोनो अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण मुज्जमिल पुत्र शकील निवासी गाँव नागला इमरती, थाना कोतवाली रूडकी,जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष।
शिक्षा -अनपढ व्यवसाय राजमिस्त्री अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौर कस्बा थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार,उम्र 20 वर्ष शिक्षा 9th फेल व्यवसाय-पेन्टर अभियुक्त गणो से बरामद माल / वाहनो का विवरण मोटर साईकिल स्पलेण्डर हीरो चैसिस न0 MBLAHARO88HHF51786 इंजन न0 HA10ACHHFG345
2- मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर चैसिस न0 07K03F2074 इंजन न0 07K15E76994 ,
3- मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर चैसिस न0MBLHA10EZAHH42836
इंजन न0 HA10EFAHH07387 ,मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो0 चैसिस न0 MBLHA10ABBHF15323
इंजन न0 HA10EGBHF17366 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर चैसिस न0 MBLHAR080HHK6733 इंजन न0 HA10AGHKF6281 , मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर चैसिस न0 MBLH810EJ9HH28325 इंजन न0 HA10EAGHH20839, मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस चैसिस न0 MBLHA10AMC9HO4232
इंजन न0 HA10EJC9H06197 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस MBLHA10BWFHF14840
इंजन न0HA10EWFHF05879 ,
मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो0 MBLHA10ASDHE05346 इंजन न0 HA10ELDHE0962 मोटर साईकिल स्पलेण्डर MBLHA10ADB9J1002 मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस MBLH10EZBHL73233 ,
12- मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस न0 UK07AP-4390
13- कुल 03 मास्टर चाबियां आपराधिक मु0अ0सं0 22/2021 धारा 379/411/120बी कोतवाली पटेलनगर, देहरादून।
2- मु0अ0सं0 19/2021 धारा 379/411 भादवी कोतवाली नगर, श्वेता चौबे,पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, देहरादून बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शमिल प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी,उ0नि0 नीरज कुमार, उ0नि0 नवीन जोशी, चौकी प्रभारी,कानि0 जितेन्द्र कुमार, कोतवाली पटेलनगर,कानि0 आशीष नेगी,कानि0 योगेश कुमार, कानि0 राजीव कुमार कानि0 चमन कुमार, कोतवाली पटेलनगर, कानि0 इकबाल मलिक,कोतवाली पटेलनगर देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button