देहरादून पैट्रोल व डीजल के बढ़ते दामो को लेकर केंद सरकार व राज्य सरकार का कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी भवन में फूंका पुतला।

देहरादून,आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धी के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का व राज्य सरकार द्वारा सब्जी के दामों में भारी बृद्वि किये जाने पर कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।पुतला दहन में प्रदेश सचिव राजेश शर्मा,पीसीसी सदस्य राजेश चमोली,दीप वोहरा,जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी, निखिल कुमार,डाॅ विनेन्द्र पाल,गौतम डोगरा, हरिजीत सिंह,संजय काला,अरूण शर्मा,संदीप चमोली,नीरज नेगी,अर्जुन सोनकर,जाहिद अंसारी,देवेन्द्र सती, आयुश सेमवाल,आनंद त्यागी,मौ आसिफ,अयूब अकेला,हिमांशु राणावत, राहुल पंवार रौबिन, राहुल प्र्रताप सिंह,सूर्य प्राप राणा,भरत शर्मा, सोनू मेहता,सविता सोनकर, मुकेश सोनकर,गौतम डोगरा,आदर्श सूद,निहाल सिंह,सुनील बांगा आदी उपस्थित थे।