FeaturedUttarakhand News

फर्जी जमीन मालिक के नाम बैंक में खाता खोलकर पैसे लेने वाली महिला गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर डॉक्टर आनंद सिंह प्रेम नगर देहरादून उत्तराखंड

थाना प्रेमनगर*
*फर्जी जमीन मालिक के नाम बैंक मैं खाता खोलकर पैसे लेने वाली महिला गिरफ्तार*

दिनांक 03/08/18 को थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 162/18 धारा 420/467/ 468/471/120B IPC वादिनी डॉ0 एकता चोपड़ा की लिखित तहरीर और बाद जांच SIT भूमि शाखा और आदेशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल /SIT भूमि महोदय के पंजीकृत किया गया था। जांच में पाया गया था कि वादिनी की माता श्रीमति मंजुल सिंह बिष्ट के नाम से सुधोवाला रिजेंटा होटल के सामने जमीन है, जिसे किसी फर्जी महिला द्वारा 2 अगस्त 2017 को किसी मनोज भंडारी नाम के व्यक्ति को बेचकर रजिस्ट्री करा कर जमीन का दाखिल खारिज अपने नाम कर दिया है तथा रजिस्ट्री का 3 लाख रुपये फर्जी महिला द्वारा मंजुल सिंह बिष्ट के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा सिविल लाइन्स रुड़की में मौजूद खाता में जमा हुआ है, जिस संबंध मे फर्जी महिला जमीन क्रेता और रजिस्ट्री के दो गवाहों के खिलाफ उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं फर्जी महिला का पता लगाने हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर एवं विवेचक को आदेशित किया गया । जिसमे रजिस्ट्री के एक गवाह फरमान अली को दिनांक 04/08/18 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा फर्जी महिला के बैंक डिटेल और मुखबिरों से जानकारी करते हुए और फर्जी महिला के असली नाम के जानकारी मिली कि इस महिला का नाम उषा है। जिस पर उषा नाम की फेसबुक आई0डी से महिला की फ़ोटो निकालकर बैंक में लगी फ़ोटो से मिलान करने पर महिला के बारे मे जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त महिला हरिद्वार में सिडकुल के आसपास रहती है ओर कॉसमटिक्स की दुकान चलाती है और अक्सर जमीन के सौदे के लिए देहरादून आती रहती है। आज दिनांक 05/09/18 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त महिला देहरादून आयी है और वापस हरिद्वार जाने के लिए रिस्पना पुल के पास आने वाली है। मुखबिर की सूचना पर उक्त फर्जी महिला को आज रिस्पना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया और महिला के पास से फर्जी मंजुल सिंह बिष्ट के नाम का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। महिला से पूछताछ कर अन्य लोगों के बारे मे भी जानकारी मिली है। महिला द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि लालच में आकर यह काम कर रही थी, जिसमे मेरे साथ अन्य लोग भी शामिल है। जिनके बारे मे भी जानकारी की जा रही है। अन्य अभियुक्तों के बारे मे भी जानकारी कर गिरफ्तारी की जाएगी।
*अभियुक्ता का नाम पता**
उषा पत्नी देवेंद्र निवासी अहमदपुर रानीपुर रेंज थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
**बरामदा*
02 आधार कार्ड
*पुलिस टीम*
1- श्री मुकेश त्यागी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा, चौकी प्रभारी झाझरा
3- कांस्टेबल नरेंद्र रावत
4- महिला कांस्टेबल संजो, थाना प्रेमनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button