FeaturedUttarakhand News

डाकपत्थर महाविद्यालय में सीनियर एनसीसी कैडेट्स का हुआ विदाई समारोह

5 अप्रैल 2023।
 डाकपत्थर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने आयोजित किया विदाई समारोह।

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज एन सी सी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता के दिशा निर्देशन में जूनियर कैडेट्स ने अपने सीनियर कैडेट्स को विदाई समारोह का आयोजन करके सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल उपस्थित रहे, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, महाविद्यालय मुख्य शास्ता डॉ राखी डिमरी, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन एवं श्री ओम प्रकाश गंगवार जी उपस्थित रहे।

विदाई समारोह का संचालन लांस कारपोरल पारुल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा रिबन काटकर किया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ वितरण के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। समारोह में कैडेट्स मोनिका चंदेल एवं मंजू द्वारा जौनसारी युगल नृत्य प्रस्तुत किया गया।

सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव, अंडर ऑफिसर अंकित, कैडेट नेहा धनराज, अंडर ऑफिसर रिया, कैडेट ईशा चौहान आदि ने अपने अनुभव को समस्त कैडेट्स के बीच में साझा किया। कैडेट्स रिया रावत व सुमन ने गढ़वाली युगल नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य द्वारा समस्त कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अपना भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने हेतु प्रेरणात्मक संदेश दिया गया। एन सी सी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता ने सभी कैडेट्स को संगठन में शक्ति होने का भाव समझाया एवं अनुशासन, निष्ठा, ईमानदारी व कठिन परिश्रम से जीवन को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु समझाया। समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ राखी डिमरी, डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, श्री मनमोहन एवं श्री ओम प्रकाश गंगवार जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। समारोह में कैडेट्स में प्रशांत, सूरज, ललित, विशाल डोगरा, शिवानी, निक्की, सोनिया भंडारी आदि उपस्थित रहे।

मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी
डॉ दीप्ति बगवाड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button