FeaturedUttarakhand News

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग गोदाम में फंसा लड़का बाहर निकाला पुलिस व फायर टैंकर ने आग पर पाया काबू

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली नगर, देहरादून।*
—————————————–
आज दिनाँक 4 september 2018 को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि डबराल फर्नीचर सहारनपुर रोड , निकट मातावाला बाग में आग लगी है इस सूचना पर थाना पुलिस व फायर टैंकर मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया गया, जिसमे फर्नीचर जलकर खाक हो गया, तथा इसमें काम करने वाला विवेक कुमार पुत्र श्री किशनलाल नि0 चन्दर नगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष आग की चपेट में आकर झुलस गया, इसको पुलिस द्वारा जनता की मदद से बाहर निकाला गया, इसको बचाने में अन्य दो लड़के भी हल्के झुलस गए । आग लगने के कारणों की जांच से पाया कि उक्त फर्नीचर शॉप के गोदाम में जहाँ पर तारपीन का तेल, वार्निश, व पेंट आदि अति ज्वलनशील रखे थे, गोदाम में अधिक मच्छर होने के कारण घायल विवेक द्वारा माचिस से मार्टिन कोयल जलाते समय आग नीचे पड़े तारपिन के तेल में आग लगने से एक दम गोदाम में आग फेल गयी, विवेक को बाहर निकलने का भी मौका नही मिल सका, बमुश्किल विवेक को बाहर निकला गया, जिसको इलाज हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजा गया है, जिसका इलाज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button